प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। जल जीवन मिशन योजना को सफल बनाने को लेकर हर घर नल जल कार्यक्रम के तहत 27अक्तूबर को पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली में बैठक आयोजित किया गया। उक्त बैठक अंगवाली उत्तरी पंचायत सचिवालय स्थित जलमिनार के निकट की गयी। अध्यक्षता मुखिया धर्मेंद्र कपरदार ने किया।
इस अवसर पर मुखिया कपरदार एवं मिशन के प्रतिनिधि आईएसए बसंत रविदास ने जल की महत्ता पर प्रकाश डाला। उपस्थित ग्रामीणों ने बैठक में एक स्वर में कहा कि पंचायत के सभी तेरह वार्डो में प्रायः हरेक घर में पेयजल कनेक्शन ले लिया गया है, जिससे सब को शुद्ध जलापूर्ति हो रही है। यहां के रहिवासी जल-नल उत्सव मनाने को तत्पर हैं।मौके पर सर्वाधिक महिला प्रतिनिधि उपस्थित थीं।
बैठक में पंसस बोबी देवी, ग्रुप के समन्वयक अनुज कुमार, जलापूर्ति कर्मी निताई रजवार, राजेंद्र रजवार, दिग्विजय, धनु कपरदार, मां वैष्णवी ग्रुप की दीपिका, मनोरमा, उषा, पूनम, सावित्री, रुदो, यशोदा, गंगा, शोभा, बीणा, अनिता, रीना, सुमन, गीता आदि उपस्थित थी।
120 total views, 1 views today