एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला मुख्यालय समाहरणालय स्थित सभागार में 20 अगस्त को जिला स्तरीय एसएलडब्ल्यूएम कार्यशाला सह ग्राम पंचायत योजना को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री ने किया।
मौके पर एसएलडब्ल्यूएम के राज्य सलाहकार संजय पांडेय (यूनिसेफ) रांची, कृष्ण मुरारी (देवनेत) रांची, सभी प्रखंडो के प्रखंड विकास पदाधिकारी, दोनों कार्यपालक अभियंता (चास एवं तेनुघाट), सभी सहायक अभियंता, डीडब्ल्यूएसडी, सभी कनिया अभियंता, यूनिसेफ के बोकारो टीम, जिला समन्वयक, प्रखंड समन्वय, एसबीएम टीम, आईएसए टीम, सभी मुखिया और चयनित 20 ग्राम पंचायत के सभी पंचायत सचिव उपस्थित थे।
मौके पर उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री ने अपने अनुभवों और अभिनव विचारों को उपस्थित अधिकारियों – पंचायत प्रतिनिधिओं के बीच साझा किया। साथ हीं उन्होंने सभी चिन्हित गांव को फाइव स्टार प्लस ओडीएफ लक्ष्य प्राप्त करने के लिए विभिन्न संकेतों पर विस्तार से चर्चा की।
240 total views, 1 views today