कोरोना का नया वेरिएंट से सतर्क व् सुरक्षित रहने की आवश्यकता-उपायुक्त
एस.पी.सक्सेना/देवघर (झारखंड)। देवघर जिला उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में कोविड संक्रमण के नये वेरियंट के रोकथाम व जागरूकता को लेकर 26 अक्टूबर को बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया।
इस दौरान उपायुक्त (Deputy Commissioner) द्वारा जानकारी दी गयी कि कोरोना संक्रमण के दूसरी लहर के पश्चात एक बार फिर से देश के कई हिस्सों में संक्रमण का नया वेरियंट मिला है, जिसको लेकर विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना का यह वेरियंट काफी खतरनाक और तेजी से फैलता है। ऐसे में कोविड टेस्टिंग व वैक्सिनेशन की गति को बढ़ाने के अलावा जागरूकता और सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।
उपायुक्त ने कहा कि वर्तमान में जिले में कोरोना महामारी की दूसरी लहर कमजोर पड़ चुकी है, मगर नया वेरिएंट मिलने से एक बार फिर से चिंताएं बढ़ गई हैं।
ऐसे में आने वाले पर्व व त्योहार को देखते हुए जिले के सभी रेलवे स्टेशन (जसीडीह, मधुपुर, देवघर व बैद्यनाथधाम रेलवे स्टेशन) पर कोविड टेस्टिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने के उदेश्य से स्वास्थ्य विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग एवं रेलवे अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश दिया गया, ताकि पर्व त्योहार के मौसम में आने वाले लोगों का कोरोना जांच रेलवे स्टेशन पर ही किया जा सके।
उपायुक्त भजंत्री ने बाबा मंदिर खुलने के पश्चात बढ़ती संख्या को देखते हुए संबंधित अधिकारियों को निदेशित करते हुए कहा कि मंदिर के आसपास के क्षेत्रों में कोविड टेस्टिंग की व्यवस्था शुरू की जाय, ताकि श्रद्धालुओं का कोविड जांच कराना सुनिश्चित किया जा सके।
उपायुक्त ने कोविड के नये वेरियंट को लेकर संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि इंटर स्टेट सीमाओं (अंधरीगादर, दर्दमारा, बुढ़ैयी, जैतपुर) पर कोविड टेस्टिंग सुनिश्चित करने के अलावा बस अड्डों पर कोविड टेस्टिंग करने की आवश्यकता है, ताकि जिले में संक्रमण की स्थिति पर नियंत्रण रखा जा सके।
उपायुक्त ने रहिवासियों को कोविड के नये वेरियंट से सतर्क व सुरक्षित रखने के अलावा बाहर से आने वाले लोगों को कोविड टेस्टिंग कराने के प्रति जागरूक करने के उदेश्य से प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया।
टीकाकरण कार्य को गति देने के उदेश्य से टोला-टोला में टीकाकरण अभियान के तहत कार्य करने का निर्देश दिया, ताकि शत प्रतिशत लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित किया जा सके।
साथ हीं संबंधित अधिकारियों को निदेशित करते हुए कहा कि जिले के सभी प्रखंडों में आईसोलेशन सेंटर की समुचित व्यवस्था को सुदृढ़ कर दिया जाय, ताकि कोरोना संक्रमित पाये जाने की स्थिति में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा इन आईसोलेशन सेन्टरों में उपलब्ध करायी जा सके।
इस दौरान सिविल सर्जन डॉ सीके शाही, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ मंजूला मुर्मू, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी रवि कुमार, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी राजीव रंजन, जसीडीह, मधुपुर व बैद्यनाथधाम रेलवे स्टेशन के अधिकारी, डीसी सेल के प्रतिनियुक्त अधिकारी अमृता सिंह, आदि।
चिन्मय पाटिल, चप्पा किरण, देवांजलि, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, बस एवं टेम्पू एसोसिएशन के प्रतिनिधि एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।
468 total views, 1 views today