अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में विश्व विख्यात हरिहर क्षेत्र सोनपुर के श्रीगजेन्द्रमोक्ष देवस्थानम् नौलखा मन्दिर में 22 दिसंबर को बैठक का आयोजन किया गया। आयोजित बैठक में 26वां श्रीब्रह्मोत्सव सह श्रीलक्ष्मीनारायण महायज्ञ की तैयारी के लिए मन्दिर परिसर में चर्चा किया गया, जिसमें विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक की अध्यक्षता श्रीगजेन्द्र मोक्ष देवस्थानम दिव्य देश पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी लक्ष्मणाचार्य महाराज ने की। बैठक में विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर कमेटियों की तैयारी संबंधी विचार विमर्श किया गया। भक्तजनों से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अर्थ संग्रहण पर विशेष जोर देकर अतिशीघ्र कार्य पूर्णता पर जोर दिया गया।
ज्ञात हो कि, श्रीब्रह्मोत्सव के साथ ही अगले वर्ष 7 से 12 फरवरी तक श्रीलक्ष्मीनारायण महायज्ञ का आयोजन होना है। साथ ही वैकुण्ठ वासी महायोगी राज श्रीत्रिदण्डी स्वामीजी महाराज के श्रीविग्रह का प्राण प्रतिष्ठा भी होना है। बैठक में तन-मन-धन के साथ अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालुओं को भाग लेकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की गई।
बैठक में स्वामी लक्ष्मणाचार्य जी महाराज ने बताया कि छब्बीस वर्षों से इस दिव्य देवस्थान में श्रीब्रह्मोत्सव सह श्रीलक्ष्मीनारायण महायज्ञ आचार्य, पंडित एवं श्रद्धालुओं के सहयोग से श्रद्धापूर्वक मनाया जा रहा है। उपर्युक्त अवसर पर दिलीप झा, रमाकांत सिंह, धनंजय सिंह, भोला सिंह, रतन कुमार कर्ण, ठाकुर अरुण सिंह, मुकेश सिंह, संतोष सिंह, दिलीप सिंह आदि ने उपस्थित होकर महायज्ञ के सफल आयोजन के लिए सामूहिक संकल्प लिया।
25 total views, 19 views today