रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। कसमार प्रखंड के हद में खैराचातर स्थित प्रहरी मेला मैदान में 7 जनवरी को प्रहरी मेला कमेटी की एक बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता क्षेत्र के शिक्षाविद निशाकर डे तथा संचालन कलमधर दीपक सवाल ने की।
आयोजित बैठक में खैराचातर के भूतपूर्व सरपंच स्वर्गीय सुरेश कुमार जयसवाल की पुण्यतिथि पर सामाजिक सांस्कृतिक जागरूकता के लिए पिछले 23 वर्षों की तरह इस बार भी आगामी 10 से 16 मार्च तक प्रहरी मेला आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में बताया गया कि मेला में प्रत्येक रात को सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा शिक्षा, चिकित्सा, कृषि, खेलकूद से संबंधित कार्यक्रम भी आयोजित किये जाएंगे। साथ ही क्रिकेट व फुटबॉल के अलावा इस बार स्कूल व कॉलेज स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता भी आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में उपस्थित वक्ताओं द्वारा बताया गया कि आगामी 10 मार्च को मेला के उद्घाटन के अवसर पर प्रतिभा सम्मान समारोह तथा शाम को आर्केस्ट्रा कार्यक्रम होगा। जबकि, अन्य दिनों के कार्यक्रमों की रूपरेखा आगामी 21 जनवरी को होनेवाली बैठक में तय की जाएगी। कहा गया कि 21 जनवरी की बैठक में मेला कमेटी का विस्तार और पुनर्गठन भी किया जाएगा।
बैठक में पूर्व जिप सदस्य विमल जयसवाल, रामसेवक जयसवाल, सुनील कपरदार, राजेश कुमार राय, कमेटी के अध्यक्ष घनश्याम महतो, रणदेव मुर्मू, विमल राय, कुलदीप करमाली, मनोज महतो, प्रमोद गोस्वामी, श्रीकेश जयसवाल, नित्यानंद महतो, उत्तम ठाकुर, मिथिलेश्वर प्रसाद जयसवाल, आदि।
विष्णु जयसवाल, शुभम झा, छत्रु महतो, कृष्ण रंजन शर्मा, संगीत जयसवाल, रमेश चंचल, मुस्तकीम अली, रथू महतो, रॉयन अली, यूनुस अंसारी, आशीष जयसवाल, जितेंद्र कुमार, अब्दुल कादिर जिलानी, छुटु कपरदार आदि मौजूद थे।
91 total views, 2 views today