सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होनेवाले समारोह को लेकर 19 जनवरी को पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में गुवा में बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता सेल गुवा के मुख्य महाप्रबंधक विपिन कुमार गिरी ने की।
सीजीएम गिरि की अध्यक्षता में सेल कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित आकस्मिक बैठक में आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर की गई। जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।
आयोजित बैठक में मुख्य रूप से 26 जनवरी के कार्यक्रम की तैयारी के अतिरिक्त अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर 24 जनवरी को सेल डे स्थापना दिवस मनाने के साथ साथ सेल कंपनी में लंबी अवधि तक सेवा देने वाले कर्मियों को सम्मानित करने का प्रस्ताव रखा गया। साथ हीं कर्मियों का मैराथन दौड़ रखने की बात कही गई।
बैठक में 26 जनवरी के कार्यक्रम में देश भक्ति व सविधान से जुड़े स्कूली बच्चों की झांकी निकाले जाने का दिशा निर्देश डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार एवं इस्को मध्य विद्यालय की प्रधानाध्यापिका किरण सिन्हा को दी गई।
साथ ही बताया गया कि 26 जनवरी के विशेष कार्यक्रम में डीएवी गोवा व् इस्को मध्य विद्यालय के दो समूह की परेड की टुकड़ी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल गुआ शाखा के जवानों की अगुवाई में शिरकत की जाएगी। इस अवसर पर सेल कर्मियो द्वारा देश के अमृत महोत्सव व देश के गौरव से जुडी झांकियो व प्रदर्शन निकालने पर चर्चा की गई।
सेल गुवा के समृद्धि से जुड़े स्वच्छता जागरूकता अभियान, ग्रामीण क्षेत्रो की मेडिकल कैम्पिंग, वृक्षारोपण, लोडिंग, शिपिंग, लौह अयस्क परिचालन, शिक्षित बेटी शिक्षित समाज को झांकी में समायोजित किए जाने का दिशानिर्देश मुख्य महाप्रबंधक ने सेल पदाधिकारियों को दी।
इस अवसर पर सेल कर्मियों व सेल परिवार के लिए ब्रहमा कुमारी संस्था द्वारा तनाव मुक्त जीवन जीने की शैली के लिए पाँच दिवसीय मेडिटेशन कार्यक्रम का आयोजन आगमी 26 से 31 जनवरी किए जाने की घोषणा मुख्य महाप्रबंधक गिरी द्वारा की गई।
मुख्य महाप्रबंधक ने सेल कर्मियों एवं सेल पदाधिकारियों में छिपी अदम्य शक्ति को उभारते हुए कहा कि देश का हर नागरिक में विकास करने व विकास की एक ओजस्वी रूपरेखा खींचेने की क्षमता है। रेल मंत्रालय द्वारा स्वदेशी तकनीक पर 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफतार वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत देश का गौरव है। उन्होंने देश के गौरवशाली अतीत पर चर्चा किया।
आहूत बैठक में सेल गुवा के वरीय पदाधिकारियों में महाप्रबंधक आर के सिन्हा, महाप्रबंधक सीबी कुमार, उप महाप्रबंधक नरेंद्र कुमार झा, उप महाप्रबंधक डॉ टीसी आनंद, सहायक महाप्रबंधक सुमन कुमार, सहायक महाप्रबंधक अमीत तिर्की के अतिरिक्त सेल गुवा चिकित्सालय विभाग के वरीय चिकित्सक डॉ सीके मंडल, आदि।
डॉ अशोक कुमार अमन, डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा के शिक्षक भास्कर चंद्र दास, विनोद कुमार साहू ,श्रवण कुमार पांडेय व अन्य कई ने अपने अपने विचारों से 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम को यादगार बनाने हेतु विचार रखें।
103 total views, 1 views today