चास नगर निगम आम निर्वाचन मतदाता सूची की तैयारी को लेकर बैठक

17 से 28 जून तक निर्वाचन क्षेत्रवार मतदाता सूची का विखंडीकरण संभव
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला उपायुक्त राजेश सिंह (Bokaro district deputy commissioner Rajesh singh) के निर्देश पर जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका) -सह- भूमि सुधार उप समाहर्ता चास जेम्स सुरीन की अध्यक्षता में 17 जून को नया सदन सभागार में चास नगर निगम (आम) निर्वाचन 2021 मतदाता सूची की तैयारी के संबंध में वार्डवार बीएलओ, शिक्षक एवं जिला स्तर पर नामित पर्यवेक्षक के साथ बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में चास एवं चंदनकियारी प्रखंड के 144 बीएलओ शामिल हुए।
जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी जेम्स सुरीन ने चास नगर निगम (आम) निर्वाचन 2021 के निमित्त मतदाता सूची की तैयारी के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि चास नगर निकाय का चुनाव अगस्त माह में संभावित है। उन्होंने बताया कि निमित्त झारखंड नगरपालिका अधिनियम 2011 की धारा 555 एवं झारखंड नगरपालिका निर्वाचन तथा चुनाव याचिका नियमावली 2012 के नियम 11 से 17 तक वर्णित प्रावधानों के अनुरूप मतदाता सूची तैयार किया जाना है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची अद्यतन किया जा चुका है। उक्त परिस्थिति के दृष्टिगत मंत्रिमंडल (निर्वाचन) विभाग झारखंड के द्वारा 1 जनवरी 2021 को अहर्ता तिथि मानकर अंतिम रूप से प्रकाशित झारखंड विधानसभा की अद्यतन फोटो युक्त मतदाता सूची, जो राज्य निर्वाचन आयोग को डाटाबेस प्राप्त हुआ है, उक्त डाटाबेस के आधार पर नगर निगम निर्वाचन के निमित्त मतदाता सूची को वार्डवार विखण्डित कर मतदाता सूची तैयार की जाएगी।
उन्होंने बताया कि चास नगर निगम (आम) निर्वाचन 2021 के निमित्त वार्डवार, बीएलओ, शिक्षक एवं जिला स्तर पर नामित पर्यवेक्षक की नियुक्ति कर ली गई है। साथ ही बताया कि 1 जनवरी 2021 को प्रकाशित किए गए झारखंड विधानसभा की अद्यतन फोटोयुक्त मतदाता सूची का विखण्डीकरण वार्ड संख्या 1 से 35 तक के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रांतर्गत किया जाएगा। डीसीएलआर सुरीन ने बताया कि 17 जून से 28 जून तक प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रवार मतदाता सूची का विखंडीकरण किया जाएगा। 29 जून को मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशित किया जाएगा। 10 जुलाई तक दावा एवं आपत्ति प्राप्ति एवं उनका निराकरण किया जाएगा। 14 जुलाई को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा तथा 16 जुलाई तक अंतिम रूप से तैयार मतदाता सूची का सॉफ्ट कॉपी तथा डाटाबेस सीडी या डीवीडी में आयोग को उपलब्ध कराया जाएगा। सुरीन ने सभी प्रतिनियुक्त बीएलओ चास एवं चंदनकियारी को 17 जून से 28 जून तक चलने वाले मतदाता सूची के विखंडीकरण का कार्य चास प्रखंड व अंचल कार्यालय में संपादित करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने विखंडीकरण हेतु निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्य संपादित करने का भी निर्देश दिया। बैठक के दौरान चास एवं चंदनकियारी के बीएलओ सहित चास एवं चंदनक्यारी प्रखंड के कार्यालय कर्मी उपस्थित थे।

 484 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *