प्रहरी संवाददाता/बोकारो। झारखंड राज्य (Jharkhand State) विधिक सेवा प्राधिकार राँची एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश -सह- अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो प्रदीप कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में 12 अप्रैल को विभिन्न सरकारी विभागो के पदाधिकारीयों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक (Meeting) में आगामी 15 मई को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में लोगों से सहयोग की अपेक्षा की गई।
बैठक में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रदीप कुमार श्रीवास्तव (Pradeep Kumar Srivastava) ने उपस्थित जनों से अनुरोध किया कि राष्ट्रीय लोक अदालत का बृहतम प्रचार प्रसार करे, ताकि अधिकतम लोग इससे लाभाविन्त हो सके।
साथ हीं अपने सुलहनीय वादों को आपसी सहमति के आधार पर निष्पादन करा सके। उक्त जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव लुसी सोसेन तिग्गा ने दी।
221 total views, 1 views today