एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। कान्यकुब्ज स्वर्णकार पंचायत रांची की एक बैठक 6 नवंबर को राधे भवन परिसर में आयोजित किया गया। पंचायत के अध्यक्ष रविन्द्र लाल की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक का संचालन महासचिव मुकेश वर्मा द्वारा किया गया।
बैठक में स्वर्णरेखा नदी तट चुटिया स्थित इक्कीशो महादेव धाम (केतारी बगान चुटिया) में कार्तिक पूर्णिमा के दिन ही चन्द्रग्रहण लगने और मेला आयोजन करने के सम्बन्ध में निर्णय लिया गया। निर्णय के मुताबिक 7 नवंबर को रात्रि 8 बजे से चर्च रोड स्थित सोनार मंदिर में महाप्रसाद का निर्माण किया जाएगा।
यह भी निर्णय लिया गया कि पूर्व की तरह ही मेला में आने वाले भक्तों की सुविधा हेतु सभी तरह की व्यवस्था किया जायेगा। साथ ही निम्लिखित मुताबिक सभी कार्यक्रमो का संचालन करने का निर्णय लिया गया।
चन्द्रग्रहण स्पर्ष संध्या 5:53 पर और चन्द्र ग्रहण मोक्ष सन्ध्या 6:19 पर होगा, जिसके कारण सूतक काल मे प्रातःकाल 7.30 बजे से इक्कीशो महादेव धाम मंदिर चुटिया का पट धार्मिक विधि विधान पूर्वक बन्द कर दिया जाएगा, आदि।
परन्तु पट बन्द करने से पूर्व संस्था द्वारा आयोजित होने वाले वार्षिक पूजा ev बाबा का श्रृंगार पूर्व की तरह ही ब्रह्म मुहूर्त अर्थात प्रातः काल 3 बजे से 4:30 के बीच ही सम्प्पन करा लिए जाएंगे। ततपश्चात मंदिर परिसर में आए श्रद्धालुओं एवं शिव भक्तों के बीच महाप्रसाद का बितरण किया जायेगा।
आयोजित बैठक में अध्यक्ष रविन्द्र लाल के अलावे उपाध्यक्ष गोपाल सोनी, उमेश प्रसाद, अमरनाथ साहु, संतोष कुमार सोनी, महासचिव मुकेश वर्मा, उदय कुमार, कोषाध्यक्ष सतीश कु वर्मा, सहकोषाध्यक्ष रतन सोनी, सचिव नीरज कुमार, सुमित कुमार, पन्नालाल बर्मन, रोहन कुमार टिंकू के अलावे अन्य सदस्य उपस्थित थे। बैठक में धन्यवाद ज्ञापन उदय बर्मन के द्वारा किया गया।
196 total views, 2 views today