एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में चांपी पंचायत के चंदवा पहाड़ में मकर संक्रांति को लेकर आगामी 20 व् 21 जनवरी को मेला का आयोजन किया गया है। उक्त मेला के आयोजन को लेकर 17 जनवरी को पंचायत के केशवारी बड़कीटांड़ में बैठक का आयोजन किया गया। उक्त जानकारी चांपी रहिवासी समाजसेवी व् वार्ड सदस्य विजय कुमार महतो ने दी।
महतो ने बताया कि चांपी पंचायत के केशवारी बड़कीटांड़ में स्थित प्राकृतिक सौंदर्य से भरा पूरा चडरिया बीर के जंगल में स्थित चंदवा पहाड़ पर दो दिवसीय बाबा धोरोम गाढ़ मेला का आयोजन किया जायेगा। इसे लेकर आज बैठक आयोजित किया गया था।
महतो ने बताया कि पहली बार यहां हो रहे दो दिवसीय मेला के आयोजन को लेकर बैठक में उपस्थित तमाम जनों में एक अलग सा उत्साह दिखा। उन्होंने बताया कि इस जगह की महत्ता यह है कि यहाँ की मिट्टी से तेनुघाट में बना एशिया का सबसे बड़ा मिट्टी का बांध है।
बैठक में मुख्य रूप से जिला परिषद सदस्य माला कुमारी, मेला समिति के अध्यक्ष राजकुमार महतो, सचिव परगना मरांडी, कोषाध्यक्ष शिवनाथ मांझी, धोरोम गाढ़ पाहन मुकाम मांझी, भैरव मांझी, बाबु राम मांझी, चांपी पंचायत की मुखिया रीता देवी, पंचायत समिति सदस्य सावित्री देवी, पूर्व मुखिया, उप मुखिया, वार्ड सदस्य सहित दर्जनों ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
215 total views, 1 views today