एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र (CCL Kathara Area) के जारंगडीह खुली खदान विस्तारीकरण और टाटा ब्लॉक शिफ्टिंग (Tata Block Shifting) को लेकर 19 जून को स्थानीय अतिथि भवन परिसर में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जारंगडीह उत्तरी और दक्षिणी पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य व् तमाम ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधिगण शामिल हुए।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे स्थानीय परियोजना पदाधिकारी नवल किशोर दुबे ने बताया कि जब से खदान विस्तारीकरण तथा कर्मचारी आवास शिफ्टिंग को लेकर मुख्यालय द्वारा दिशा निर्देश मिला है तब से उनके द्वारा लगातार अब तक विभिन्न ट्रेड यूनियन नेताओं के साथ चर्चा की गयी है, ताकि खदान विस्तारीकरण और कर्मचारी आवास शिफ्टिंग को लेकर किसी प्रकार की अड़चन न आए।
उन्होंने विभिन्न ट्रेड यूनियन नेताओं द्वारा सुझाए गए प्रस्ताव को बैठक में प्रस्तुत किया। साथ ही कहा कि टाटा ब्लॉक में जो बीते 40-45 वर्षों से रह रहे हैं, उन्हें पुर्नवास की व्यवस्था करने की बात सामने आई है। इसके लिए उनके द्वारा सीसीएल मुख्यालय रांची को अवगत करा दिया गया है। मुख्यालय से जो भी निर्देश आएगा उसे वे अगली बैठक में प्रस्तुत करेंगे।
बैठक उपस्थित ट्रेड यूनियन नेताओं ने पीओ को बताया कि बीएंडके क्षेत्र के चार नंबर रथ मंदिर के समीप बोकारो कोलियरी विस्तारिकरण को लेकर पूर्व में प्रबंधन द्वारा कंपनी आवास तथा आसपास रह रहे लोगों के लिए ₹12500 दिए गए थे।
आज के समय में महंगाई को देखते हुए इतनी राशि में घर बनना संभव नहीं हो पा रहा है, जिसमें एक बेडरूम, किचन, लैट्रिन, बाथरूम बनाकर एक परिवार को देने से समस्या हल हो पाएगा।
उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं ट्रेड यूनियन नेताओं द्वारा टाटा ब्लॉक में रह रहे तमाम लोगों को पहले पुनर्वास के बाद ही टाटा ब्लॉक कॉलोनी को खाली करने की बात कही गई। जिसे पीओ ने सीसीएल मुख्यालय रांची प्रपोजल भेजने की बात कही।
बैठक में पीओ (PO) के अलावा कार्मिक प्रबंधक सुभाष चंद्र पासवान, प्रबंधक नीरज सिंह, पीओ के वरीय निजी सहायक दिनेश कुमार पांडेय, जारंगडीह दक्षिणी पंचायत के मुखिया सुमंती देवी, उत्तरी पंचायत के पूर्व मुखिया मोहम्मद इम्तियाज अंसारी, आदि।
दक्षिणी पंचायत के पूर्व मुखिया सुदेश भुइया, दोनों पंचायतो के पंचायत समिति सदस्य, यूनियन की ओर से सचिन कुमार, अमरनाथ साहा, मोहम्मद निजाम अंसारी, बाल गोविंद मंडल, बीके झा, विक्की घासी, प्रदीप कुमार आदि उपस्थित थे।
207 total views, 1 views today