आगामी 31की बैठक में मानस यज्ञ की तिथि होगी निर्धारित
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली में मानस महायज्ञ आयोजन को लेकर 28 जनवरी को मानस स्थल, मैथानटुंगरी में आयोजित बैठक अनिर्णायक रहा। उक्त बैठक बली सिंह की अध्यक्षता तथा पंचानन मिश्रा, तेजु महली की देखरेख में हुई।
बैठक में बताया गया कि कमेटी के कई पदेन जनों की उपस्थित न होने के कारण कोई निष्कर्ष नहीं निकली। अगली बैठक आगामी 31जनवरी को तिथि निर्धारित हुई है।
आयोजित बैठक में राम बिलास रजवार, भगवान दास नायक, संजय कमार, रवि महली, कोलेश्वर कमार, नरेश, कृष्ण महली, महादेव कमार, परमेश्वर, दिनेश, सुमित, प्रेम, केशव, विशाल, राजेंद्र सिंह आदि कई ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
190 total views, 1 views today