एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में कथारा चार नंबर दुर्गा मंडप प्रांगण में 13 नवंबर की संध्या बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का उद्देश्य प्रांगण में श्रीश्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ एवं हनुमान प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव मनाने को लेकर आयोजित किया गया था। बैठक में सैकड़ों की संख्या में आसपास के श्रद्धालुगण उपस्थित थे।
पांच सदस्यीय अध्यक्ष मंडली की देखरेख में आयोजित उक्त बैठक का संचालन युवा विजय यादव कर रहे थे। इस अवसर पर उपस्थित दर्जनो गणमान्य जनों ने इस यज्ञ को पूर्ण करने में अपना भरपूर सहयोग करने की बात कही।
इस अवसर पर समाजसेवी विनय सिंह ने कहा कि यह धार्मिक आयोजन संपूर्ण क्षेत्र के विकास एवं खुशहाली के लिए आयोजित किया जा रहा है। जिसमें सभी को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की जरूरत है।
समाजसेवी अजय कुमार सिंह ने इस महायज्ञ को अति महत्वपूर्ण और श्रद्धालुओं के लिए अनुकरणीय बताते हुए सभी से सहयोग की अपील की। साथ ही कहा कि उक्त मंदिर स्थल के पास केवल एक हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा करना शेष रह गया है। जिससे इसकी भव्यता में और वृद्धि होगी।
उन्होंने इस पुनीत कार्य में सभी से तन-मन-धन से सहयोग करने की अलील की। समाजसेवी दशरथ महतो ने कहा कि यह हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है, कि यहां हम सभी के लिए भगवान श्रीहनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी और लक्ष्मी नारायण भगवान का महायज्ञ आयोजित किया जाएगा।
इसमें बिना किसी लाग लपेट के सभी को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की जरूरत है। कथारा पंचायत के पंचायत समिति सदस्या निभा देवी, वार्ड सदस्या रोजी लुईस तथा आशा देवी, चंद्रदेव यादव आदि ने भी यथा शक्ति सहयोग की बात कही।
बैठक में बतौर अध्यक्ष मंडली बालेश्वर गोप, रूप लाल यादव, देवेंद्र यादव, विनय सिंह तथा रामकुमार यादव ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में भरपूर सहयोग का आश्वासन दिया। मौके पर अजय कुमार सिंह, बालेश्वर गोप, राम कुमार यादव, बिनय सिंह, देवेंद्र यादव, मथुरा सिंह यादव, बबलू यादव, श्याम मंडल, आदि।
धनेश्वर यादव, यदु गोप, उपेन्द्र सिंह, भीमलाल यादव, विजय महतो, चंद्रशेखर प्रसाद, एम एन सिंह, निभा देवी, रोज़ी लुईस, आशा देवी, श्रीमती देवी, सूर्यकांत त्रिपाठी, रंजीत सिंह, सुरेश महतो, जितेंद्र चौहान, गोबिंद यादव, चंद्रदेव यादव, हेमन्त प्रसाद, कमल कांत सिंह, रविभूषण प्रसाद, राजू वर्मा, आदि।
रूपलाल यादव, दशरथ महतो, बिरेन्द्र पांडेय, पंडित गुप्तेश्वर पांडेय, हरिश्चंद्र यादव, रामचंद्र यादव, आरबी प्रसाद, शत्रुघन मेहता, फूलचंद गोप, सोहन यादव, दशरथ यादव, पवन कुमार यादव, विजय चौहान, डीके यादव, राम तपस्या सिंह, अर्जुन, अरुण कुमार सिंह, अनिल चौधरी, छोटे सिंह, तपेश्वर चौहान, आदि।
संतोष शर्मा, बिरजा, भोला साहू, नागेश्वर चौहान, व्यास मेहता, शिव शंकर चौहान, कन्हाई चौहान, अनंत देव प्रसाद, काशी गोप, डॉक्टर सर्जन चौधरी, अश्वनी कुमार, विजय कुमार, पिंटू राय, बलराम चौधरी, जितेंद्र नोनिया, गोपीचंद यादव, ज्योतिर्मय मंडल, रामेश्वर चौधरी, लाल बहादुर सिंह, राजीव कुमार पांडेय, आदि।
देवाशीष आस, संतोष सिन्हा, संतोष गौड़, झाकस नोनिया, विश्वनाथ चौहान, अमन आकाश, प्रमोद यादव, अंकित नैयर, पंच राम, बलिंदर, बीएन तिवारी, सिकंदर पासवान, शशि कुमार, मुकेश गिरी आदि ने भी सहयोग की बात कही। यहां आयोजित बैठक में उपरोक्त सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे।
242 total views, 1 views today