सिद्धार्थ पांडेय/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। पश्चिम सिंहभूम जिला के हद में गुवा से मनोहरपुर 4 किलोमीटर दूरी पर स्थित है। यहां स्थित पहाड़ी मंदिर में आगामी 8 जुलाई को मां दुर्गा का प्रतिमा स्थापित किया जाएगा।
इसे लेकर 30 जून को उक्त मंदिर के संरक्षक साधु चरण सिद्धू एवं अध्यक्ष गंगा सिद्धू की अध्यक्षता गुवा में बैठक आयोजित कर पूजा किया गया। बताया गया कि सबसे पहले आगामी 7 जुलाई को पहाड़ी पर पहले दिन अखंड दिया जलाकर शोभा यात्रा निकाली जाएगी, तत्पश्चात अगले दिन मां दुर्गा प्रतिमा स्थापित किया जाएगा।
बैठक में कहा गया कि प्रतिमा स्थापना के अवसर पर महाभोग प्रसाद का वितरण कार्यक्रम में गुवा वासी और गांव के आसपास क्षेत्र के ग्रामीणों को निमंत्रण के साथ उपस्थिति के लिए अपील की गई है। कहा गया कि पूजनोतस्व के मुख्य अतिथि सेल गुवा के सीजीएम कमल भास्कर एवं उनकी धर्म पत्नी गुवा महिला समिति अध्यक्ष डॉ स्मिता भास्कर के हाथों मां दुर्गा प्रतिमा स्थापित होगा।
इस अवसर पर पंडित नागेंद्र पाठक, सहायक पंडित नवीदत्त महापात्र, मां वन देवी मंदिर कमिट के संरक्षक साधु चरण सिद्धू, अध्यक्ष गंगा सिद्धू , सचिव झरनी दास, कोषाध्यक्ष रेनू सिंह, उप कोषाध्यक्ष यशोदा बोयापाई, सदस्य मंगल बोयापाई, बिमला बोदरा, मंजू चम्पीया, सोमावरी हेस्सा, अजय बोदरा, मनोज प्रसाद आदि आज के पूजोत्सव में शामिल थे।
81 total views, 1 views today