शहरी क्षेत्र विकास के लिए जीआईएस मास्टर प्लान को लेकर बैठक

गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर समाहरणालय सभागार में 7 फरवरी को जिलाधिकारी यशपाल मीणा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित किया गया। बैठक हाजीपुर शहरी क्षेत्र के विकास के लिए जीआईएस मास्टर प्लान की कार्य योजना को लेकर कंसल्टेन्ट एजेन्सी के पदाधिकारियों के साथ हुयी।

इस बैठक में सभी विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंतागण उपस्थित थे। बैठक में सर्व प्रथम नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा चयनित एजेन्सी के कंसल्टेन्ट द्वारा बताया गया कि हाजीपुर को एक सेटेलाईट शहर के रूप में विकसित करने के लिए 2041 को ध्यान में रखकर मास्टर प्लान बनाया जा रहा है।

इसके तहत वैशाली जिला के हद में हाजीपुर नगर क्षेत्र, अंचल हाजीपुर का ग्रामीण क्षेत्र, बिदुपुर, राघोपुर, राजापाकड़ और भगवानपुर अंचल के कुल 397 गाँव के 427 वर्ग किलो मीटर का क्षेत्र चिन्हित किया गया है।

बैठक में बताया गया कि अभी डाटा कलेक्शन का कार्य किया जा रहा है, जिसमें सभी विभागों से डाटा की आवश्यकता है। डाटा कलेक्शन के पश्चात् इसका विश्लेषण किया जाएगा। तब इस पर ड्राफ्ट बनाया जाएगा।

जिलाधिकारी द्वारा सभी विभागों के पदाधिकरियों को कंसल्टेंट से बात कर सभी जरूरी डाटा शीघ्र उपलब्ध करने का निर्देश दिया गया।
आयोजित बैठक में जिलाधिकारी द्वारा हाजीपुर, बिदुपुर, राघोपुर, राजापाकड़ और भगवानपुर अंचल के लिए एक-एक नोडल पदाधिकारी नामित करने का निर्देश दिया गया।

एजेन्सी को निर्देश दिया गया कि जो भी कार्य करें उसकी रिपोर्टिंग अंचल के नोडल पदाधिकारी को करें। साथ हीं नोडल समेकित प्रतिवेदन बनाकर जिला को उपस्थापित करेंगे। जिलाधिकारी द्वारा एजेन्सी को गाँवों की सूची संबंधित अंचलाधिकारी को उपलब्ध करा देने तथा संबंधित अंचलाधिकारी को इन गाँवों का राजस्व नक्शा एजेन्सी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी मीणा ने कहा कि हाजीपुर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र है। इसको ध्यान में रखकर टाऊन प्लान किया जाय। जल परिवहन की सम्भावना भी देखी जाय। विकसित टाउनशिप, हरित क्षेत्र का विकास और यातायात प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने की जरूरत बतायी गयी।

बैठक में जिलाधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक मनीष, अनुमंडल पदाधिकारी हाजीपुर अरूण कुमार, नगर विकास एवं आवास विभाग के टाऊन प्लानर उपस्थित थे। यह बैठक नगर विकास एवं आवास विभाग के निर्देश के आलोक में आयोजित की गयी।

 144 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *