डीजल, पेट्रोल युक्त वाहनों को सीएनजी वाहनों में परिवर्तन को लेकर बैठक

सीएनजी आपूर्ति हेतु जगह जगह मार्किंग बोर्ड लगाया जाएगा-डीटीओ

एस.पी.सक्सेना/बोकारो। डीजल, पेट्रोल एवं एलपीजी इंधन युक्त वाहन को सीएनजी युक्त इंधन वाहनों में परिवर्तित करने के उद्देश्य से 14 जुलाई को उत्तरी छोटानागपुर परिवहन सचिव -सह- परिवहन प्रादेशिक प्राधिकार रविराज शर्मा की अध्यक्षता में जिला परिवहन पदाधिकारी कार्यालय कक्ष में बैठक आयोजित किया गया।

बैठक में ऑटो एसोसिएशन के सदस्य, पेट्रोल पंप के संचालक, सीएनजी कीट विक्रेता, सीएनजी कीट डीलर एवं टेम्पू (तीन पहिया वाहन) विक्रेता शामिल हुए।

इस संबंध में उत्तरी छोटानागपुर परिवहन सचिव शर्मा ने बताया कि सीएनजी किट लगाने से तीन पहिया वाहनों में डीजल, पेट्रोल एवं एलपीजी युक्त वाहनों को अधिक लाभ मिलता है। इससे गाड़ी का लाइफ भी बढ़ जाता है।

उन्होंने बताया कि इसका सबसे बड़ा फायदा सस्ता होना है। यह दूसरे इंधन पेट्रोल व डीजल की तुलना में सस्ती मिलती है। इससे निकलने वाला धुंआ वातावरण को किसी तरह से नुकसान नहीं पहुंचाता है। यह वाहन की इंधन क्षमता को बढ़ाता है।

बोकारो जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार ने सभी बैंक प्रबंधकों के साथ बैठक कर डीजल, पेट्रोल एवं एलपीजी ऑटो में सीएनजी किट परिवर्तन कर सभी ऑटो संचालको को मदद करने को कहा। साथ ही कहा कि सीएनजी आपूर्ति हेतु जगह-जगह मार्किंग बोर्ड लगाया जाएगा, ताकि दूर से आने वाले वाहनों को पता चल जाए कि सीएनजी यहाँ उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि भविष्य में बोकारो शहरी क्षेत्र के हर चौक चैराहो पर सीएनजी स्टेशन लगाया जाएगा।

बैठक में इंडियन ऑयल (Indian oil) के वरीय मैनेजर रवि रंजन चौधरी ने बताया कि वर्तमान में जिले में 4 सीएनजी स्टेशन संचालित हैं। अगले 15 दिनों के अंदर 5 और सीएनजी स्टेशन चालू कर दिया जाएगा, ताकि सीएनजी की आपूर्ति ज्यादा से ज्यादा हो सके। इसका कार्य प्रगति जोरो पर चल रहा है। बैठक के दौरान परिवहन कार्यालय के सभी कर्मी उपस्थित थे।

 196 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *