सेवानिवृत्ति उपरांत अंशदायी चिकित्‍सा योजना को लेकर बैठक

प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल ढोरी महाप्रबंधक कार्यालय सभागार में कोल इंडिया की महत्‍वाकांक्षी योजना ‘सेवानिवृत उपरांत अंशदायी चिकित्‍सा योजना (सीपीआरएमएस) को लेकर 16 दिसंबर को बैठक का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर सीपीआरएमएस एनई (CPRMS NE) के मुख्य कार्मिक प्रबंधक और इंचार्ज संजय कुमार चौबे ने बताया कि 1 जुलाई 2016 के पूर्व जो भी कर्मी सेवानिवत हुए हैं । किसी कारणवश वे इस योजना का सदस्य नहीं बन पाए हैं।

इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने कहा कि 17 फरवरी 2022 तक के पूर्व आवेदन देकर योजना का लाभ ले सकते हैं। सीसीएल मुख्यालय दरभंगा हाउस रांची में बने हेल्‍प डेस्‍क के माध्‍यम से सभी सेवानिवृत कर्मी अपने घरों से सीपीआरएमएस संबंधित जानकारी, सुझाव आदि प्राप्‍त कर सकते हैं।

हेल्‍प डेस्‍क का मोबाईल नम्‍बर 8987784106 है, जिस पर सेवानिवृत कर्मी कार्यालय अवधि में फोन से जानकारी प्राप्‍त कर सकते हैं।

इस अवसर पर कार्मिक प्रबंधक सुरेश सिंह और मोहम्मद तौकीर आलम ने कहा कि सेवानिवृत कर्मी हमारे परिवार के सदस्‍य हैं। यह हमारी नैतिक जिम्‍मेदारी है कि परिवार के वरिष्‍ठ सदस्‍यों को किसी भी प्रकार की कोई समस्‍या ना हो। इस दिशा में यह हेल्‍प डेस्‍क एक सार्थक पहल है।

उन्‍होंने कहा कि कोरोना काल में सीसीएल (CCL) सहित कोल इंडिया व उसकी अनुषंगी कंपनियां कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी के मार्गदर्शन में हर प्रकार का सहयोग प्रदान कर रही है।

मौके पर शमा परवीन, शालिनी यादव, आस्था कुमारी, रोहित राज नरूका, सुनील कुमार सिंह, इरशाद अहमद, सुदीप सरकार, चंद्रशेखर सिंह, सुबल दत्ता, अनिल सिंह, अरुण कुमार, हजारी लाल, शाहिद अंसारी, बीके सिंह, रीमा कुमारी, राजवर्धन कुमार, धनेश्वर महतो, रमेश कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

 185 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *