अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में भारत माला को लेकर बैठक

ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला उपायुक्त के निर्देश पर भारत माला परियोजना अंतर्गत निर्माण की जाने वाली सड़कों की गति में तेजी लाने को लेकर 2 दिसंबर को बोकारो जिला के हद में तेनुघाट स्थित बेरमो अनुमंडल मुख्यालय में बैठक किया गया।

जानकारी के अनुसार अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय तेनुघाट में एसडीओ मुकेश मछुआ की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मुख्य रूप से अंचल अधिकारी अशोक राम, प्रवीण कुमार, थाना प्रभारी जारीडीह, कसमार और पेटरवार तथा भुर्जन पदाधिकारी एवं एनएचआई के अधिकारी की उपस्थिति रही।

बैठक में सभी उपस्थित अधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि भारत माला परियोजना फेज वन (एन एच 320) अंतर्गत सड़क निर्माण में आनेवाले मौजा बहादुरपुर, बांधडीह, चंद्रपुरा, चरगी, दांतु, दारिद, कमलापुर, लुकैया, सदमा खुर्द, लेपो एवं कल्याणपुर में स्थित भूमि पर निर्मित संरचनाओं को अतिशीघ्र अतिक्रमण मुक्त कराएं।

बैठक में एसडीओ मछुआ बताया कि उपर्युक्त मौजों के रैयतों को मुआवजा प्राप्त होने के बाद चिन्हित खाता तथा प्लॉट पर से सभी तरह की निर्मित संरचनाओं को हटाने को लेकर पूर्व में नोटिस भी दिया गया था। कहा गया कि 30 नवम्बर से 7 दिसंबर तक भू-स्वामी स्वयं संरचना को हटा ले अन्यथा 8 दिसम्बर को प्रशासन द्वारा हटा दिया जाएगा, जिसका क्षति पूर्ति की जिम्मेदारी रैयतों की स्वयं होगी।

 151 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *