भादो मेला के दौरान कार्य में कोताही बरतने वालों पर होगी कार्रवाई-उपायुक्त
एस. पी. सक्सेना/देवघर (झारखंड)। देवघर जिला उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री (Deoghar District Deputy Commissioner Manjunath Bhajantri) की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में भादो मेला के सफल संचालन को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में उपायुक्त ने भादो मेला के दौरान की गई व्यवस्थाओं व सुविधाओं की बिंदुबार समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
बैठक के दौरान उपायुक्त भजंत्री ने कहा कि भादो मेला शुरू होने के साथ ही स्पर्श पूजा भी प्रारंभ हो चुका है। ऐसे में प्रतिदिन काफी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन बाबाधाम में हो रहा है। उन्होंने श्रद्धालुओं को मिलने वाली सुविधा के अलावा सुगम व सुरक्षित जलार्पण हेतु दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
साथ ही फुट ओवर ब्रिज के शेष बचे कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश ने दिया। उपायुक्त ने श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु मंदिर व् आसपास के क्षेत्रों में साफ-सफाई, कचड़ा उठाव, पेय जलापूर्ति, शौचालय आदि की सुविधाओं को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने यातायात व्यवस्था व पार्किंग व्यवस्था को लेकर संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया।साथ ही
इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन (District Administration) श्रावणी मेला की तरह भादो मेला में भी पुरी मुस्तैदी से कार्यरत रहे, ताकि बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर आने वाले श्रद्धालुगण जलार्पण के उपरांत बेहतर छवि लेकर अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करें।
भादो मेला के सफल संचालन को लेकर विधि व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधा व सुरक्षा व्यवस्था की बिंदुबार समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कार्य में कोताही बरतने वाले दंडाधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश संबंधित वरीय अधिकारियों को दिया।
बैठक में उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, देवघर – सह – मंदिर प्रभारी, जिला नजारत उप समाहर्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, गोपनीय प्रभारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी देवघर, मुख्य प्रबंधक बाबा बैद्यनाथ मंदिर, अधीक्षण अभियंता, विद्युत आपूर्ति अंचल, कार्यपालक अभियंता एनआरईपी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे।
273 total views, 2 views today