प्रहरी संवाददाता/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड के बगदा में 18 दिसंबर को बरलंगा से कसमार वाया नेमरा सड़क निर्माण विवाद को लेकर स्थानीय रैयत और सड़क निर्माण कम्पनी गंगा कंस्ट्रक्शन के कर्मचारी के बीच बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में दोनों पक्षो ने अपना विचार रखा।
जानकारी के अनुसार आयोजित बैठक में स्थानीय रैयतों ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि हम रैयत को अधिग्रहित भूमि का मुआवज़ा दिया जाए, फिर सड़क निर्माण कार्य चलाया जाए। वहीं कम्पनी के एरिया प्रभारी नरेंद्र पांडेय ने कहा कि काम चलने दिया जाय।
साथ ही साथ मुआवज़ा की प्रक्रिया चलता रहेगा। खतियान आन्दोलनकारी इमाम सफी ने प्रभारी से पूछा कि किस कानून के किस धारा में प्रावधान है कि पहले अधिग्रहण और बाद में मुआवज़ा मिलेगा। जिससे कर्मचारी सकपका गए। बैठक बेनतीजा रहा।
मौके पर मुखिया अमरलाल महतो, भुवनेश्वर महतो, संजय सिंह, पंकज मोदक, फनी भूषण प्रजापति, मंटू प्रजापति, गोपाल झा, सिद्धेश्वर प्रजापति, गिरधारी महतो आदि अनेको रैयत मौजूद रहे। अगली बैठक आगामी 20 दिसंबर को बुलाई गई है।
300 total views, 1 views today