एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड कार्यालय सभागार में 20 अक्टूबर को एएमएफ को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार ने की।
बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर बोकारो जिला निर्वाची पदाधिकारी-सह-उपायुक्त के निर्देश के आलोक में विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों जहां मतदान केंद्र संभावित है में रैंम्प, बिजली, फर्नीचर, पानी, शौचालय आदि मुलभुत सुविधा को लेकर एएमएफ अनुपालन करने की समीक्षा की गयी।
उक्त बैठक में उपस्थित प्रखंड क्षेत्र के तमाम विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों/प्रभारी प्रधानाध्यापकों को सहायक निर्वाची पदाधिकारी-सह-प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार द्वारा निर्देशित किया गया कि मतदान कक्ष में आवश्यक रूप से तीन ट्यूब लाइट तथा तीन चार्जिंग प्वाइंट लगाना सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा मतदान केंद्र भवन में साइनेज तथा मोटे अक्षरों में विद्यालय का नाम अंकित होना अनिवार्य है।
बैठक में मुख्य रूप से सोनुकांत वर्मा, रामचंद्र प्रसाद, महादेव दास, कालीचरण रवानी, विनोद बिहारी विश्वकर्मा, मुरारी शंकर प्रसाद, कौशलेन्द्र, शैलेश प्रसाद, संजय कुमार, शेषनाथ रुज, रेणु कुमारी, एन्जलीना किस्कू सहित विभिन्न विद्यालयों के दर्जनों प्राध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक आदि उपस्थित थे।
93 total views, 1 views today