एस.पी.सक्सेना/रामगढ़ (झारखंड)। स्वच्छ भारत मिशन के तहत रामगढ़ जिले (Ramgarh district) में हो रहे कार्यों के संबंध में 18 अगस्त को रामगढ़ जिला उपायुक्त माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान उपायुक्त मिश्रा ने कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल राजेश रंजन से रामगढ़ जिले के अलग-अलग प्रखंडों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाए गए शौचालयों एवं उनके वर्तमान स्थिति की जानकारी ली।
उपायुक्त (Deputy commissioner) ने कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल को जल सहियाओं तथा प्रचार प्रसार के अन्य माध्यमों का इस्तेमाल करते हुए लोगों को शौचालय का इस्तेमाल करने एवं इसके फायदों के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया।
इस दौरान कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, डीएमएफटी टीम लीड, डीएमएफटी परियोजना पदाधिकारी, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल रामगढ़ के अन्य अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।
173 total views, 1 views today