दुर्गा पूजा को लेकर जारंगडीह दुर्गा मंडप में बैठक का आयोजन

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के जारंगडीह में दुर्गा पूजा मनाने को लेकर बैठक आयोजित किया गया।

बैठक जारंगडीह दुर्गा मंडप प्रांगण में 15 जुलाई को पूजा कमिटी के अध्यक्ष व् परियोजना पदाधिकारी परमानंद गुईन की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। बैठक में आयें हूऐ यूनियन प्रतिनिधियो एवं पूर्व के दुर्गा पूजा कमेटी द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जो पिछले वर्ष कमेटी थी, उसी कमेटी को इस वर्ष भी पुनरावृति का निर्णय लिया गया।

जानकारी के अनुसार दुर्गा पूजा कमेटी द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से दुर्गापूजा विधिवत तरीके से मनाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया, किंतु इस वर्ष कोषाध्यक्ष के रूप में प्रकाश साव को बनाया गया। जबकि दुर्गापूजा में चंदा की राशि बढ़ाकर परियोजना में कार्यरत कर्मियों, अधिकारी से क्रमशः डेली वेजेज से रु 850, मंथली वेजेज से ₹950 और अधिकारी से ₹1300 लेने का निर्णय लिया गया।

मौके पर कमेटी के अध्यक्ष सह पीओ परमानंद गुईन ने कहा कि जनमानस द्वारा जिस उम्मीद से पूजा संपन्न कराने की जिम्मेदारी दी गयी है, उसे सभी के सहयोग से शांतिपूर्ण एवं भव्य तरीके से मनाएंगे।

पूजा कमिटी के सचिव सौरव दुबे ने कहा कि यहां दुर्गा पूजा का 65वां वर्ष मनाया जायेगा, जिसमें जारंगडीह के सभी रहिवासी श्रद्धालू बढ़-चढ़कर भाग लेंगे। जारंगडीह मंदिर समिति की ओर से टिंकू पंडित के नेतृत्व में दुर्गा पूजा को लेकर भरपूर सहयोग मिलने की बातें बैठक में कही गयी ।

बैठक में सर्वसम्मति से दुर्गा पूजा समिति का गठन किया गया। जिसमें लगातार दूसरी बार सचिव सौरभ दुबे व् कोषाध्यक्ष प्रकाश गुप्ता बनाया गया। मौके पर योगेंद्र सोनार, मो. निजाम, अमरनाथ शाहा, अंजनी सिंह, बालगोविन्द मंडल, रामदास केवट, संतोष मंडल, निर्मल मंडल, अनिल बरनवाल, धीरज बरनवाल आदि उपस्थित थे।

 81 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *