ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के जिला जज द्वितीय गुलाम हैदर की अगुवाई में आगामी 10 जुलाई को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर 30 जून को एक बैठक की गई।
बैठक में विद्वान न्यायाधीश हैदर ने सभी को लोक अदालत की सफलता को लेकर कई बातें बताई। उन्होंने बैठक में उपस्थित उत्पाद विभाग एवं वन विभाग के पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उत्पाद विभाग एवं वन विभाग के मामले के सभी आरोपियों को नोटिस भेजकर एवं जरूरत पड़े तो जाकर उन्हें राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने मामले को निष्पादन करने के बारे में उचित जानकारियां दें, ताकि वे समय पर न्यायालय पहुंच कर अपने मामले में आवेदन देकर अपने मामले का निष्पादन करा सके।
आयोजित बैठक में एसीजेएम विशाल गौरव ने भी अपने विचार रखे। साथ ही उत्पाद विभाग एवं वन विभाग के निष्पादन के लिए उनके पदाधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा भी की। एसडीजेएम संजीत कुमार चंद्र ने बताया कि जो भी अपने मामलों का निष्पादन करवाना चाहते हैं वह न्यायालय में आकर अपना आवेदन दे दें। ताकि उनके मामले का निष्पादन कराया जा सके। आगे चंद्र ने बताया कि जल्द ही अधिवक्ता संघ एवं अन्य विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के बारे में विचार विमर्श करेंगे।
बैठक में मुंसिफ शरत निशिकांत कुजूर, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी दीपक कुमार साहू, उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर सौरभ तिवारी एवं वन विभाग के रेंज ऑफिसर शंकर पासवान मौजूद थे। उक्त बातों की जानकारी अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव सह एसडीजेएम संजीत कुमार चंद्र ने देते हुए बताया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत हाइब्रिड मोड में होगी।
230 total views, 1 views today