ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में अनुमंडल कार्यालय तेनुघाट में 6 मई को भू राजस्व एवं आधारभूत संरक्षण को लेकर बैठक की गई।
बेरमो के अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुवा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सीसीएल के कथारा, बीएंडके (करगली), ढोरी क्षेत्र, डीवीसी के बीटीपीएस, सीटीपीएस, सीसीएल के रजरप्पा, बीसीसीएल के दुग्दा के अधिकारियों एवं अंचल अधिकारी की उपस्थिति में भू राजस्व एवं आधारभूत संरक्षण को लेकर उक्त बैठक की गई।
इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी मछुवा ने अनुमंडल क्षेत्र कि सभी अंचल अधिकारी को 30 दिनों के नामांतरण नियमानुसार भू जमाबंदी बहाल करने का स्पष्ट निर्देश दिया। साथ हीं जाति, आय, आवासीय प्रमाण पत्र ससमय निष्पादन करने सहित भू-मापी, सीमांकन और सरकारी भूमि की रक्षा करने के लिए एवं संदेहास्पद जमाबंदी में कार्रवाई करने के लिए सरकारी भूमि रक्षा हेतु पुलिस बल के सतत निगरानी में कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है। मौके पर अंचल अधिकारी पेटरवार अशोक राम, प्रखंड विकास पदाधिकारी चंद्रपुरा ईश्वर चंद्र सहित उपरोक्त कोयला क्षेत्र व् विद्युत उत्पादन इकाईयों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
58 total views, 58 views today