ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति द्वारा आगामी 13 जून को बेरमो प्रखंड एवं 4 जुलाई को गोमियां प्रखंड मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक बोकारो जिला के हद में तेनुघाट स्थित अधिवक्ता भवन परिसर में 3 जून को आयोजित किया गया।
बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति की एक बैठक अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा की अध्यक्षता में तेनुघाट अधिवक्ता संघ भवन में संपन्न हुई।
जिसमें समिति के बैनर तले बोकारो जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता देवी, भाजपा बोकारो जिला ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष चितरंजन साव, खेतको मुखिया साबिर अंसारी, गोमियां प्रखंड प्रमुख प्रमिला चौड़े, मुखिया संघ बेरमो के कोषाध्यक्ष विश्वनाथ महतो उपस्थित हुए। अधिवक्ता संघ के महासचिव वकील प्रसाद महतो के द्वारा मंच संचालन की गई।
बैठक में जिप अध्यक्ष एवं गोमियां प्रमुख सहित अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष एवं सचिव ने कहा कि बेरमो को जिला बनाने की मांग पुरानी है। जगह जगह आंदोलन एवं विधानसभा में भी कई बार जोरदार तरीके से पूर्व विधायक माधव लाल सिंह, योगेंद्र प्रसाद महतो, बबिता देवी एवं वर्तमान विधायक डॉ लंबोदर महतो ने भी उठाई है।
अब नये तरीके से इसकी मांग की जाएगी। जिप अध्यक्ष ने कहा कि जिला परिषद की बैठक में बेरमो को जिला बनाने का प्रस्ताव प्रथमिकता पूर्वक लेकर विधानसभा में भेजा जयेगा।
तत्पश्चात विधानसभा सत्र से पूर्व बेरमो मुख्यालय तेनुघाट से जिला बनाओ की तख्ती लेकर 111 सदस्यों का दल कुलदीप प्रजापति के नेतृत्व में पद यात्रा करते हुए रांची मुख्यमंत्री को हांथो में ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया है। सुनीता देवी एवं प्रमिला चौड़े ने कहा इस बार सदन में जिला का दर्जा नही मिला तो सड़क पर उतरेंगे और लड़के लेंगे जिला का दर्जा।
आंदोलन को तेज गति प्रदान करने के लिये भाजपा ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष चितरंजन साव, वकील प्रसाद महतो, संतोष नायक एवं सबीर अंसारी ने कहा कि महिला शक्ति इस लड़ाई में हम सबों से जो भी मदद चाहिये निसंदेह दी जायेगी।
उन्होंने कहा कि आगामी 13 जून को बेरमो प्रखंड एवं 4 जुलाई को गोमियां प्रखंड कार्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है। इस मौके पर मायापुर के पूर्व मुखिया राजेंद्र नायक, अधिवक्ता सुभाष कटरियार, राकेश कुमार सिन्हा, आनंद श्रीवास्तव, रजनीश कुमार सहित दर्जनों गणमान्य रहिवासी मैजूद थे।
219 total views, 1 views today