आगामी 23 अगस्त को होगा कृषि कार्यालय पर प्रदर्शन
एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। महान स्वतंत्रता सेनानी खुदीराम बोस के शहादत दिवस को केंद्र कर 11 अगस्त को समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में ताजपुर प्रखंड के मोतीपुर वार्ड-10 में किसानों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता किसान महासभा के प्रखंड अध्यक्ष ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने की।
आयोजित बैठक में राजदेव प्रसाद सिंह, शंकर सिंह, अशोक राय, रवींद्र प्रसाद सिंह, ललन दास, श्याम दास, संजीव कुमार, कुशेश्वर शर्मा, दिनेश राय, दिनेश प्रसाद सिंह, मोतीलाल सिंह, शंभु कुमार, परमेश्वर प्रसाद सिंह, अनील कुमार सिंह, कमलेश राम, कांति देवी, अनील कुमार राय, भाकपा माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह, प्रभात रंजन गुप्ता, पैक्स अध्यक्ष आशिफ होदा, पंसस नौशाद तौहीदी समेत सैकड़ों किसानों ने भाग लिया।
इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय संबोधन में किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने कहा कि मोतीपुर के किसानों के खेत जलमग्न है। नप पदाधिकारी, बीडीओ आदि से बार- बार आग्रह के बाद भी जल निकासी नहीं कराया गया। जिससे किसानों का फसल बर्बाद हो गया।
उन्होंने कहा कि जल जमाव से आगामी फसल भी लगाना असंभव हो गया है। किसान फसल क्षति मुआवजा देने, केसीसी लोन माफ करने, आगामी फसल के लिए नि: शुल्क खाद, बीज, कृषि यंत्र देने, किसान सलाहकार को नियमित क्षेत्र भ्रमण करने आदि की मांग को लेकर आंदोलनरत है।
बाबजूद इसके कृषि विभाग द्वारा हजारों रूपये की किसानों को जबरन जैविक कृषि उपादान वो भी मानक से नीचे का और बिना रसीद खरीदने को बाध्य किया जा रहा है। इसे लेकर आक्रोशित किसानों द्वारा आगामी 23 अगस्त को कृषि कार्यालय पर प्रदर्शन किये जाने की जानकारी किसान नेता ने दी।
मौके पर भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि वास्तविक पशुपालकों के बजाय फर्जी पशुपालकों को पशु शेड का लाभ दिया जा रहा है। 35 लाख रुपये के नाले से जल निकासी संभव नहीं होना प्रखंड के विकास योजनाओं में व्यापक भ्रष्टाचार को दर्शाता है।
ताजपुर प्रखंड के पदाधिकारियों के अकर्मण्यता एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ हरेक आंदोलन को भाकपा माले समर्थन करेगी। उन्होंने आगामी 23 अगस्त को राजधानी चौक से किसानों के जुलूस एवं कृषि कार्यालय पर प्रदर्शन में बड़ी संख्या में भाग लेकर सफल बनाने की अपील की।
238 total views, 1 views today