ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बेरमो को जिला बनाने संबंधी मामले को लेकर 10 जुलाई को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में तेनुघाट में एक बैठक का आयोजन किया गया है।
तेनुघाट अधिवक्ता संघ भवन में अधिवक्ता संघ के महासचिव सह बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के सह संयोजक वकील प्रसाद महतो ने 9 जुलाई को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बेरमो अनुमंडल के हद में सातों प्रखंड के त्रिस्तरीय चुनाव के सभी नव निर्वाचित मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, उप-प्रमुख, प्रमुख, जिला परिषद सदस्य, उपाध्यक्ष एवं अध्यक्ष के सम्मान में बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के तत्वधान में एक सम्मान समारोह आयोजित की गई है।
उन्होंने बताया कि उक्त बैठक पूर्व में अतिथि शाला तेनुघाट में होने वाली थी। जो किसी कारणवश अधिवक्ता संघ भवन तेनुघाट में 10 जुलाई को सुबह 11 बजे प्रारम्भ होगी।
ज्ञात हो कि, संयोजक मंडल के संयोजक संतोष नायक एवं सह संयोजक डॉ सुरेंद्र राज, जागेश्वर ठाकुर ने व्यक्तिगत स्तर पर सम्पर्क कर सबों को इस सम्मान समारोह में आने के लिए आमंत्रित किया है। इस समारोह के मुख्य अतिथि जगरनाथ महतो शिक्षा मंत्री झारखंड सरकार होंगे।
350 total views, 1 views today