प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली स्थित सदगुरु सदाफल देवजी महाराज मंदिर प्रांगण में 26 फरवरी को गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में सदगुरु सदाफल देवजी महाराज की मूर्ति स्थापना की प्रथम वर्षगांठ को लेकर विशेष चर्चा किया गया
विहंगम योग संस्थान की एक आवश्यक बैठक जिला संयोजक नीलकंठ रविदास की अध्यक्षता में हुई, जिसमे आगामी 22 मार्च को विहंगम योग संस्थान के संस्थापक सदगुरु सदाफल देवजी महराज की आदमकद मूर्ति स्थापना की प्रथम वर्षी उत्साह व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए जाने को लेकर संत समाज द्वारा आपस में विचार विमर्श कर रूपरेखा तैयार की गई। यहां गांव के मुखिया धर्मेंद्र कपरदार ने गुरु भाइयों को हर तरह के सहयोग का आश्वासन दिया।
मौके पर विहंगम योग संत समाज बेरमो कोयलांचल संयोजक आनंद केशरी, केपी सिंह, नरेश मिश्रा, जानकी प्रसाद यादव, शिवचंद यादव, कमल साव, सुखलाल महतो, परमेश्वर नायक, जितेंद्र सिंह, लोकनाथ महतो, गंगा साव, गोपाल दत्त, रामप्रवेश मिश्रा, महानंद साव, मीनू मिश्रा आदि उपस्थित थे।
147 total views, 1 views today