एस. पी. सक्सेना/बोकारो। पर्यावरण संरक्षण को लेकर सतत् प्रयासरत स्वयंसेवी संस्था देशज अभिकरण के सौजन्य से 23 जुलाई को बोकारो जिला के हद में जारंगडीह दुर्गा मंदिर प्रांगण में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपस्थित जनों को बढ़ते प्रदूषण से होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी दी गई, साथ हीं इससे बचाव के उपाय बताए गए।
उक्त जानकारी देते हुए देशज अभिकरण के स्थानीय सचिव दीपमाला देवी तथा रेखा देवी ने संयुक्त रूप से बताया कि खासतौर से जारंगडीह क्षेत्र पर्यावरण प्रदूषण को लेकर विषम दौर से गुजर रहा है। ऐसे में यहां के रहिवासियों को पर्यावरण जागरूकता को लेकर जगह-जगह वृक्षारोपण करने, उनके आवासो के आसपास नालियों की साफ-सफाई नियमित करने तथा स्वच्छ जल का सेवन करने के लिए प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर फोकस ग्रुप डिस्कशन (एफजीडी) के माध्यम से उपस्थित पर्यावरण सखी को जगह-जगह जाकर रहिवासियों को जागरूक करने की अपील की गई। मौके पर मीनाक्षी, अमित तिवारी, सुमित तिवारी, रमा शंकर मंडल, आरती देवी, मनोहर मंडल, विनोद पासवान, संध्या कुमारी, सुमित चौधरी सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे।
316 total views, 1 views today