रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ नम्रता जोशी की अध्यक्षता में 20 फरवरी को बैठक की गयी।
जानकारी के अनुसार प्रखंड कार्यालय में मुखिया के साथ बैठक कर बीडीओ ने कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय में नामांकन करवाने हेतु अपने अपने पंचायत स्तर पर वैसे बच्चियों का नामांकन हो, इस पर विशेष ध्यान देने को कहा गया। साथ हीं बताया गया कि नामांकन की तिथि बढ़ाई गई है, जो 27 फरवरी तक है। इसलिए सभी मुखिया की जिम्मेवारी बनता है कि अपने पंचायत क्षेत्र से ऑनलाइन व् ऑफलाइन के तहत आवेदन जमा करने को कहा गया, ताकि गरीब छात्राओं को इसका लाभ मिल सके।
बैठक में बीपीओ कमरुल जमा ने कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में नामांकन के प्रक्रिया के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। इस बैठक में प्रखंड के सभी पंचायत के मुखिया, बीआरपी फटीकचंद्र महतो आदि उपस्थित थे।
39 total views, 1 views today