एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। रांची नगर निगम सिटीजन फोरम की एक बैठक 8 जनवरी को रांची कचहरी रोड स्थित बिहार क्लब में आयोजित किया गया। अध्यक्षता अधिवक्ता दीपेश कुमार निराला ने की।
बैठक में वर्तमान में रांची नगर निगम अंतर्गत व्याप्त विभिन्न समस्याओं पर उपस्थित सदस्यों ने चर्चा कर फोरम की आगामी रूपरेखा और कार्य योजना तय किया।
बैठक में मुख्य रूप से 13 मांगो जैसे रांची नगर निगम बोर्ड की बैठक नियमित रूप से प्रत्येक महीने करने और झारखंड नगर पालिका अधिनियम, 2011 के धारा-34 के तहत वार्ड समिति का गठन करने, प्रत्येक 53 वार्ड में धारा-39 के तहत वार्ड सभा का आयोजन करने, वार्ड पार्षदों का नियमित दौरा और वार्ड पार्षद के कार्यालय सुव्यवस्थित और क्रियाशील रहने, आदि।
सभी 53 वार्ड के प्रमुख चौक चौराहे पर स्ट्रीट लाइट और हाई मास्ट लाइट की व्यवस्था एवं सड़कों में डक्ट बने ताकि सड़क को बार बार क्षतिग्रस्त ना किया जाए, सभी प्रमुख सड़क मार्ग, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट से नगर सिटी बस का संचालन होने, सभी 53 वार्ड के अंतर्गत कूड़ा-कचरा, गंदगी का उचित निस्तारण, आदि।
नाली की नियमित साफ-सफाई और ड्रेनेज प्रणाली दुरुस्त कर ढक्कन लगाये जाने, सभी प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा का अधिष्ठापन, जिससे अपराधियों, कूड़ा-कचरा उठाव, नगर निगम की सभी गतिविधियों के साथ-साथ अन्य तरह की सभी क्रियाकलापों का मॉनिटरिंग सुनिश्चित हो सके तथा पूरे रांची नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत ऐसा मेकैनिज्म डेवलप करने जिसमें एक टोल फ्री नंबर एक्टिव हो।
प्रत्येक वार्ड से इसमें शिकायत अथवा सुझाव दर्ज कराने की सुविधा हो। एक सप्ताह के अंदर दर्ज शिकायत अथवा सुझाव का वास्तविक अपडेट वेबसाइट पर उपलब्ध हो, राँची शहर के सबसे बड़े मोरहाबादी मैदान को निर्माणमुक्त कर, अतिक्रमण मुक्त कर एवं अपराधमुक्त कर इसके खुले भाग बच्चों के खेलने और नागरिकों के टहलने/वॉक हेतु उपलब्ध हो एवं सभी सुरक्षा के इंतजामों के साथ खान-पान की सुव्यवस्थित व्यवस्था हो।
नगर निगम के सभी वार्ड के प्रमुख मार्केट एवं भीड़भाड़ वाले इलाकों को अतिक्रमणमुक्त कर मल्टीस्टोरी पार्किंग स्थल की व्यवस्था हो, ताकि परिवहन सुगम हो। साथ ही पार्किंग का चार्ज सभी जगह एक समान हो और डिजिटल, हैंडहेल्ड रसीद मिले।
अपर बाजार एवं प्रमुख बाजार में महिलाओं के लिए प्रसाधन/शौचालय का उचित व्यवस्था हो। सड़कों पर लगने वाले ठेले और रेहड़ी को अलग से सुव्यवस्थित कर लगवाया जाए, दिव्यांगजनों के लिए सभी वार्ड, सभी संस्थानों एवं सभी वार्ड के बैंक में रैंप लगाया जाए की सुविधा उपलब्ध कराया जाए।
बैठक में वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं तथा दिव्यांगजनों एवं वरीय नागरिक के कार्यों को नगर निगम द्वारा प्राथमिकता से संपादित करवाने इत्यादि पर व्यापक चर्चा किया गया।
बैठक उपरांत फोरम के सदस्यों ने स्थानीय जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम का परिभ्रमण किया एवं मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा के स्मारक पर माल्यार्पण कर यहां व्याप्त समस्याओं का अवलोकन किया।
उक्त बैठक में रांची नगर निगम सिटीजन फोरम के संयोजक व् अधिवक्ता दीपेश कुमार निराला, फोरम के सदस्य रेणुका तिवारी, सत्येंद्र प्रसाद सिंह, संतोष अग्रवाल, प्रमोद कुमार जयसवाल, मनोज कुमार मिश्रा, गुरु चरण वर्मा, विवेक कुमार महारथी, स्वामी दिव्यज्ञान, प्रेम कुमार, अनिल कुमार, नीतू सिंह, अनिल सिंह, उमाशंकर सिंह, आदि।
रंजन कुमार सहाय, मानस कुमार, राहुल गुप्ता, नीलम सहाय, श्रीकांत ठाकुर, विजय कुमार मिश्रा, शाहिद आलम, प्रभात रंजन, सतीस प्रसाद, झरना देवी, संतोष कुमार, डॉक्टर अजीत कुमार सहाय, सुशील वर्मा, मिली वर्मा, नसीर हामिदी, पप्पू कुमार, सतीश कुमार सिन्हा, सीताराम पाठक आदि उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन सुशील क्रांतिकारी ने किया।
205 total views, 2 views today