प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली दक्षिणी पंचायत के राजस्व ग्राम नावाडीह स्थित वनक्षेत्र के 56 एकड़ भूमि पर क्षतिपूरक वनरोपण को लेकर 13 सितंबर को बैठक सह ग्राम सभा आयोजित किया गया।
स्थानीय पंचायत सचिवालय में मुखिया अनिता सोरेन की अध्यक्षता में उक्त बैठक व् ग्रामसभा की गई। सभा में मुख्य रूप से वनाधिकार समिति के अध्यक्ष, सचिव सहित पेटरवार अंचल निरीक्षक शंकर पंडित, उप निरीक्षक रवि कुमार, विभागीय अमीन प्रशांत कुमार एवं पंचायत प्रतिनिधियों के साथ इस विषय पर घंटो चर्चा की गयी।
बैठक में क्षेत्र के वनों में फलदार वृक्षों के अलावे पूजा के लिए सखुआ, सकून आदि पौधे लगाए जाने पर बल दिया गया।
मौके पर पंसस जीतलाल सोरेन, पूर्व मुखिया अशोक प्रग्नैत, उपमुखिया मोहन मांझी, गणेश सोरेन, लोवीश्वर मरांडी, राजेंद्र मरांडी, लालदेव सोरेन, नारायण सोरेन, राजेंद्र मरांडी, सावित्री देवी, अनिल सोरेन, मनोज सोरेन, मोहन सोरेन आदि उपस्थित थे।
142 total views, 1 views today