एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। ढोरी बस्ती के ग्रामीणों की एक बैठक 5 जून को बोकारो जिला के हद में फुसरो बाजार स्थित देवी मंदिर प्रांगण में की गई । बैठक में आगामी 13 जून को मंड़ई (ग्राम देवता) पूजा धूम-धाम से मनाने का निर्णय लिया गया।
उक्त बैठक में कमेटी के सचिव द्वारा पिछले वर्ष की आय और ब्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया गया। साथ ही साथ देवी मंदिर का रंग- रोगन एवं देव स्थलों की साफ- सफाई के अलावा विधि व्यवस्था पर विचार विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता वयोवृद्ध ग्रामीण धनु महतो ने तथा संचालन देवनारायण महतो ने की।
बैठक में मुख्य रूप से बैजनाथ महतो, भरत महतो, धनेश्वर महतो, हीरालाल महतो, अर्जुन महतो, खेमलाल महतो, मौजीलाल महतो, घनश्याम महतो, बसन्त महतो, प्रेम चन्द महतो, रमेश प्रसाद महतो, ईश्वर महतो, लालजी गंझु, पुजारी (नया) पवन सिंह, अनुप महतो आदि दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।
बैठक के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि परंपरा के अनुसार गाँव की खुशहाली, सुख, समृद्धि तथा अच्छी फसल आदि की कामना को लेकर ग्राम देवता, मंड़ई, जेहराथान, कपसा बाबा, देवी पूजा, ग्राम रखवार देवता की विधिवत पूजा आषाढ माह के अंदर की जाती है, ताकि किसान व मजदूर खेती बाड़ी के कामों में लग सके।
147 total views, 1 views today