प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड कार्यालय सभागार में 8 जुलाई को बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने किया।
आयोजित बीस सूत्री की बैठक मे मुख्य रूप से बेरमो के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) मधु कुमारी, अंचलाधिकारी (सीओ) मनोज कुमार, बीस सूत्री उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार चांडक सहित सभी विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।
बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, बिजली, पेशन आदि मुद्दों पर चर्चा किया गया। बैठक मे बीस सूत्री अध्यक्ष सिंह ने बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनुप सिंह द्वारा पिछले दिनों जरिडीह बाजार में स्थित सीएचसी बेरमो के निरीक्षण के दौरान मिले अनियमितता पर चिकित्सा प्रभारी को दिए गए निर्देश पर कहां तक पालन हुआ इसपर जबाब तलब किया गया।
इस संबंध में संबंधित चिकित्सा प्रभारी ने कहा कि बेरमो विधायक द्वारा दिए गए निर्देश का पालन किया जा रहा है। कहा कि सीएचसी बेरमो में यहां कार्यरत कर्मियों के साथ राजनीतिक अखड़ा बन गया है। इसलिए यहां व्यवस्था सुधार करने में दिक्कतें हो रही है।
कहा कि सुबह 9 से शाम 3 बजे तक यहां एक मात्र चिकित्सक के रूप में वे सेवा दे रही हैं। बैठक मे कई विभाग के द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिए जाने पर फटकार लगाते हुए अगली बैठक में संपूर्ण व्यौरा के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया गया।
178 total views, 1 views today