एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में उपनगर चास नगर निगम के सभागार में 4 दिसंबर को टाउन वेंडिंग (Town vending) कमिटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना अंतर्गत लाभुकों/पथ विक्रेताओं का ऑनलाइन ऋण आवेदन पर चर्चा किया गया।
आयोजित बैठक में 585 शेष बचे लाभुकों का इंट्री कराने का निर्णय लिया गया। बैठक के दौरान चास नगर निगम के सभी फुटपाथ विक्रेताओं से यूजर चार्ज वसूलने हेतु निर्णय भी लिया गया। फुटपाथ विक्रेताओं की अंतिम सूची आगामी 5 दिसम्बर तक उपलब्ध कराने के लिए समिति के द्वारा निर्णय लिया गया। बैठक में अपर नगर आयुक्त शशि प्रकाश झा, कार्यपालक पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार, एलडीएम दिनेश राणा, सिटी मैनेजर मिशन प्रशांत कुमार, सिटी मैनेजर मिशन सुषमा बाला सहित पथ विक्रेता सदस्य आदि उपस्थित थे।
275 total views, 1 views today