बैठक में प्रशासनिक आदेश लेने का निर्णय
अजीत जयसवाल/पेटरवार(बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Petarvar block) के हद में अंगवाली गांव के मैथान टुंगरी स्थित धर्म-संस्थान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी होली के बाद श्रीरामचरित मानस यज्ञ के आयोजन को लेकर 24 जनवरी की शाम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से इस वर्ष भी भव्य यज्ञ आयोजित करने का निर्णय लिया गया। साथ हीं यज्ञ के लिए प्रशासनिक आदेश लेने का निर्णय लिया गया।
यज्ञ के संस्थापक आचार्य गौरबाबा (Acharya gaurbaba) की अध्यक्षता में आयोजित में पूर्व मानस समिति के पदाधिकारियों सहित गांव के कई सभ्रांत लोग व दर्जनों स्थानीय युवक शामिल थे। बैठक में बीते वर्ष के अयोजन की आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत करते हुए आपस में विचार-विमर्श किये जाने के उपरांत आयोजन संबंधी प्रशासनिक अनुमति लिये जाने का सर्वसम्मति से निर्णय लेकर समिति द्वारा आवेदन तैयार किया गया। बैठक में गौरीनाथ कपरदार, देवब्रत जयसवाल, सत्यजीत मिश्रा, संतोष नायक, बरुण मिश्रा, सुरेश सिंह, पवन कमार, संजय मिश्रा, चंदन रबिदास, नीतीश मिश्रा विट्टू, राजेन्द्र सिंह, नरेश ठाकुर, उत्तम कपरदार, रवि महली, रघुनाथ महली, हिटलर सहित अनेको ग्रामीण उपस्थित थे।
381 total views, 1 views today