ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट स्थित अधिवक्ता संघ भवन में 26 सितंबर को बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति की बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा ने की।
बैठक में अधिवक्ता संघ के सचिव एवं समिति के संयोजक संतोष नायक ने बताया कि आगामी दिसंबर माह में 6 दिसंबर को बेरमो अनुमंडल का 51 वर्ष पूर्ण हो जाएगा। इस अवसर पर बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के बैनर तले जिला बनाने को लेकर महाजुटान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पूर्व में निर्धारित कार्यक्रम डुमरी विधानसभा उप चुनाव को लेकर स्थगित करना पड़ा था।
उन्होंने जिला बनाओ संघर्ष समिति की ओर से आगामी कार्यक्रमो का तिथि निर्धारित करते हुए बताया कि आगामी 3 अक्टूबर को जरीडीह प्रखंड, 10 अक्टूबर को चन्द्रपुरा प्रखंड, 17 अक्टुबर को नावाडीह, 7 नवम्बर को बेरमो अनुमंडल तेनुघाट एवं 21 नवम्बर को बोकारो जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
इस अवसर पर समिति द्वारा आयोजित होनेवाले स्वर्ण जयंती समारोह एवं निर्धारित कार्यक्रमो को सफल बनाने की रणनीति पर घंटो चर्चा की गयी।
कहा गया कि उक्त समारोह में क्षेत्र के समाजसेवियों, गणमान्य व्यक्तियों, बुद्धिजीवियों, तमाम पंचायत प्रतिनिधियों तथा वर्तमान एवं पुर्व विधायक और सांसदो को भी आमंत्रित किया जाएगा तथा बेरमो को जिला बनाने को लेकर मदद ली जाएगी। इस मौके पर कुलदीप प्रजापति, साबिर अंसारी सहित दर्जनों गणमान्य मौजूद थे।
146 total views, 1 views today