एस. पी. सक्सेना/बोकारो। झुग्गी-झोपड़ी वासी सह फुटपाथ दुकानदार महासंघ की बैठक 29 फरवरी को बोकारो के सेक्टर चार स्थित सर्कस मैदान काॅलोनी में आयोजित किया गया।
महासंघ के बैनर तले आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से महाशिवरात्रि को देखते हुए आगामी 6 मार्च के नगर सेवा भवन घेराव कार्यक्रम को आगामी 11 मार्च को करने का निर्णय लिया गया।
ज्ञात हो कि, बोकारो इस्पात नगर प्रशासन विभाग के अतिक्रमण हटाओ अभियान के खिलाफ महासंघ की बैठक नगर के सभी झुग्गी काॅलोनियों में किया जा रहा है। सेक्टर चार में आयोजित बैठक में भारी संख्या में झुग्गी-झोंपड़ी वासी मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता महासंघ के संरक्षक सह आम आदमी पार्टी के प्रदेश मीडिया सह प्रभारी कुमार राकेश ने की।
इस अवसर पर महासंघ के संरक्षक राकेश ने कहा कि सेल प्रबंधन बोकारो इस्पात नगर के गरीब दुकानदारों को उजाड़ने की साजिश कर रही है। झुग्गी वासियों के बिजली-पानी कनेक्शन काटे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि संविधान और विभिन्न कानूनों के तहत सभी दुकानदारों व झुग्गी वासियों को बिजली-पानी के मीटर के साथ पुनर्वासित करना होगा। कहा कि शहरी क्षेत्र के किसी भी दुकान या झोपड़ी को उजाड़ने का प्रयास गलत है।
बैठक में महासंघ के कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार जयसवाल, स्थानीय कमिटी के श्रवण कुमार झा, चंदन कुमार, राजेश राम, आत्मा साह, सूरज कुमार, लालू राम, सुमन देवी, सुशीला देवी, गायत्री देवी, लक्ष्मी देवी, सरिता देवी, सावित्री देवी, जगनी देवी, गीता देवी, रजनी देवी, काजल देवी, सुलेखा देवी, संगीता देवी, रेखा देवी, सुधा देवी, फिला देवी, विंदा देवी, कांति देवी, नमिता कुमारी सहित अन्य ने आगामी 11 मार्च को आयोजित प्रदर्शन को सफल बनाने का संकल्प लिया।
254 total views, 1 views today