एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो के सेक्टर चार स्थित पिलगढिया खटाल में 4 मार्च को झुग्गी-झोपड़ी वासी सह फुटपाथ दुकानदार महासंघ की बैठक का आयोजन किया गया।
महासंघ के बैनर तले हुई बैठक में आगामी 11 मार्च को बीएसएल के नगर सेवा भवन का घेराव को सफल बनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में प्रस्ताव पारित कर बोकारो इस्पात नगर प्रशासन विभाग के सिटी सेंटर में चलाए गये अतिक्रमण हटाओ अभियान की कड़ी निंदा की गयी।
बैठक की अध्यक्षता महासंघ के संरक्षक सह आम आदमी पार्टी के प्रदेश मीडिया सह प्रभारी कुमार राकेश ने की। इस अवसर पर महासंघ के संरक्षक राकेश ने कहा कि सेल प्रबंधन द्वारा दुर्गापुर, राऊरकेला, भिलाई सहित अन्य शहरों में नगर के झुग्गी वासियों को बिजली-पानी का मीटर लगाया गया है। फुटपाथ दुकानदारों को पुनर्वासित कर रहा है। सेल के अन्य नगरों की तरह बोकारो के गरीबों को भी पुनर्वासित करना होगा।
स्थानीय कमिटी के सचिव धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि सेल प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ अब झुग्गी-झोंपड़ीवासी भी संगठित हो रहे हैं। इस बार आर-पार की लड़ाई होगी। बैठक में नगर के सभी प्रभावित दुकानदारों व झुग्गीवासियों के साथ लगातार सदस्यता अभियान चलाकर बैठक जारी रखने का निर्णय लिया गया।
बैठक में स्थानीय कमिटी के अध्यक्ष दालो यादव, कोषाध्यक्ष गणेश ठाकुर, उमेश चौधरी, पंकज मालाकार, रौशन कुमार, श्रीकांत यादव, विपिन कुमार, प्रवेश यादव, अशोक यादव, रामदनी यादव, महेश यादव, ओंकार यादव, भानु कुमार, विकास कुमार, नरेश यादव, छोटू, मुकेश सहित कई अन्य उपस्थित थे।
65 total views, 1 views today