जल संरक्षण हेतु विद्यालय प्रबंध समिति एवं शिक्षक-अभिभावक की बैठक

रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। विभागीय निर्देशानुसार बोकारो जिला के हद में पीएमश्री प्लस टू उच्च विद्यालय कसमार में 23 अप्रैल को जल संरक्षण अभियान पखवाड़ा से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ रणजीत कुमार झा ने जल संरक्षण हेतु विद्यालय प्रबंध समिति के सभी सदस्यों, शिक्षकों, अभिभावकों एवं विद्यार्थियों को शपथ दिलाया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि जल ही जीवन है।

जल के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। जल है तो कल है। जल बचाने का करो जतन, ये है जीवन का अनमोल रतन। कहा कि संसार के कई नगर जल के बिना उजड़ गये। हमारे देश में गर्मी के दिनों में लातूर जैसे स्थानों पर ट्रेन से पानी भेजवाना पड़ता है। झारखंड के भी कुछ नगरों में गर्मी के दिनों में पानी का घोर अभाव हो जाता है।

इसलिए सभी सदस्य एवं अभिभावक जल संरक्षण के प्रति जागरूक होकर अपने घर, आस-पड़ोस, टोले-मुहल्ले एवं गाँव वालों को भी जल संरक्षण के प्रति जागरूक करें। उन्होंने कहा कि गर्मी के दिनों में कोई जीव-जन्तु प्यासे न मरे, इसलिए सभी विद्यार्थी अपने घर के पास छाया में एक वर्तन में प्रतिदिन जल अवश्य भरेंगे। जल की कहीं बर्बादी न हो इसका विशेष ध्यान रखेंगे। जल संरक्षण हेतु कुएँ, तालाब एवं डोभा आदि का जीर्णोद्धार करवाने हेतु जनप्रतिनिधियों को कहेंगे। अपने-अपने घरों में वर्षा जल के संरक्षण हेतु वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाएँगे।

विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति ने कहा कि स्वर्ग हम नहीँ जाएँगे, धरती को हीं स्वर्ग बनाएँगे। कहा कि जल संरक्षण हेतु हम सभी पूर्ण प्रयास करेंगे और समाज को जागरूक करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुर्गा प्रसाद प्रजापति ने कहा कि जल संरक्षण है मेरा सपना, ताकि खुशहाल बने भारत अपना। नदियों को हम माँ कहते हैं क्योंकि वे माँ की तरह जीवनदायिनी है। रमेश महाराज ने कहा कि पानी को हम बचाएँगे, तभी देश में खुशहाली लाएँगे।

तालाबों का हम जीर्णोद्धार कराएँगे, जल से झारखंड को सजाएँगे। सुभाष ठाकुर ने कहा कि हम सबको जल बचाना है, आनेवाले कल को सजाना है। सुजाता कुमारी ने कहा कि वर्षा जल के संरक्षण हेतु हमें नये डोभा, कुआँ और तालाब निर्माण करवाना चाहिए। इससे गर्मी के दिनों में फसलों की सिचांई भी की जा सकती है।

ज्ञात हो कि विद्यालय में जल संरक्षण से सम्बंधित वाद-विवाद, भाषण, नाटक, पेंटिंग, प्रश्नोत्तरी आदि कार्यक्रम का भी आयोजन नियमानुसार किया जा रहा है। सभी प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट स्थान लाने वाले विद्यार्थियों को आगामी 30 अप्रैल को पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति की संयोजिका संगीता कुमारी, कान्ति देवी, दिलखुश अंसारी, रमेश कुमार, मो. जिसान अंसारी, संजय कुमार, कल्याणी देवी, सामरी देवी, सुजाता कुमारी, सीमा ठाकुर, सुमन कुमारी, रितेश महथा, अजय कुमार दूबे, नितेश प्रजापति, दिनेश महतो, मेहताब खातून, नजरूल अंसारी, रिजवान अंसारी, नीलिमा बान सिंह, त्रिभुवन नाथ पांडेय, सुभाष चन्द्र ठाकुर, डोमन महतो, सुनीता मुखर्जी, दीलिप कुमार, सूर्यनारायण ठाकुर, अब्दुल सलाम, तुलसी कपरदार, गोविन्द नायक, प्रीतम कुमार आदि सदस्य, अभिभावक, शिक्षक/शिक्षिका, विद्यार्थीगण एवं अन्य सामाजिक व् गणमान्य उपस्थित थे।

 29 total views,  29 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *