प्रहरी संवाददाता/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड के हद में बनासो स्थित राजीव गांधी सुविधा केंद्र में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, आंगनबाड़ी सेविका एवं पीडीएस डीलरों की बैठक मुखिया चंद्रशेखर पटेल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का संचालन पंचायत सचिव जय नारायण राम ने किया।
इस अवसर पर पंचायत सचिव जय नारायण राम ने संबोधित करते हुए कहा कि सुखाड़ की स्थिति को देखते हुए हम सबों को योजनाओं का चयन करना है। कुशल एवं अकुशल मजदूरों का चयन कर उनका जॉब कार्ड बनवाना है। अधिक से अधिक मानव रोजगार का सृजन करना है, ताकि पंचायत से पलायन रुक सके।
मुखिया पटेल ने सभी वार्ड सदस्यों एवं पीडीएस डीलरों से कहा कि जिन ग्रामीणों का राशन कार्ड नहीं बन पाया है और जो योग्य हैं, उनकी सूची अविलम्ब सौंपी जाए, ताकि उनका राशन कार्ड बनवाया जा सके।
बैठक में उप मुखिया करीमअंसारी, रोजगार सेवक गोपाल प्रसा, स्वयं सेवक अरविंद कुमार पांडेय, स्वयं सेवक अजय ठाकुर, पंचायत समिति सदस्य राधा रानी, अनीता देवी, डीलर नंदकिशोर प्रसाद, हीरो राम, हीरालाल पासवान, नरेश पासवान, कुंदन पांडेय, प्रदीप पांडेय, प्रयाग पासवान, अतुल चंद्र पांडेय, राजू यादव, राजू महतो, बिट्टू पांडेय सहित सभी वार्ड सदस्य उपस्थित थे।
285 total views, 1 views today