रंजन लाला/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड में 13 मई को प्रखंड प्रमुख नियोती कुमारी की अध्यक्षता में पंचायत समिति सदस्यों की एक बैठक की गई।
प्रखंड प्रमुख कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक में कसमार के प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार की मनमानी को देखते हुए बोकारो जिले के उपायुक्त को पत्र लिखने का बैठक में मामला उठा। बैठक में प्रमुख ने बीडीओ पर आरोप लगाते हुए कहा कि पंचायत स्तर में जो भी योजना का चयन किया जाता है इसकी सूचना पंचायत समिति सदस्यों को नहीं दिया जाता है।
साथ ही पंचायत समिति सदस्यों की मासिक बैठक बीडीओ की मनमर्जी से किया जाता है। कहा गया कि समिति की बैठको में संबंधित विभाग के अधिकारी की उपस्थिति नहीं होने पर उन अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं हो पाती है।
इसके लिए जिम्मेवार प्रखंड विकास पदाधिकारी होते हैं। बैठक में कार्रवाई की बात नहीं होते देखते हुए पंचायत समिति की बैठक को उचित नहीं समझते हैं। प्रमुख द्वारा इसे गंभीर मामला बताते हुए जिला के अधिकारी को इसकी शिकायत करने का निर्णय लिया गया, ताकि पंचायत समिति की बैठक सही समय पर हो और पंचायत समिति का जो अधिकार पंचायत में मिले उसका अनुपालन हो। साथ हीं बीडीओ की मनमानी बंद हो।
बैठक में प्रमुख नियोती कुमारी ने सभी पंचायत समिति सदस्यों को एक मंच पर आकर बीडीओ के खिलाफ आवाज बुलंद करने की बात कही।
बैठक में पंचायत समिति सदस्य रवि कुमार, नागेंद्र कुमार, अंजू देवी, हेमंती देवी, प्रिया देवी, विनोद कुमार, इंदरजीत पांडेय, पूनम देवी, जागेश्वर मुर्मू, पूनम मरांडी, वर्षा देवी, बसंती देवी, मंजू देवी ने प्रमुख को आक्रोश रूप में बताया कि बिरसा सिंचाई कुप के चयन में मनमानी किया गया, आदि।
जिसके चलते पंचायत समिति को दरकिनार किया गया। पंचायत समिति सदस्यों ने प्रमुख से अनुरोध करते हुए बिरसा सिंचाई कूप बीडीओ और बीपीओ द्वारा जो मनमानी के तरीके से चयन किया गया है उसे रद्द करवाने की मांग की। प्रमुख ने इसे गंभीर मामला बताते हुए इसकी शिकायत बोकारो उपायुक्त से करने का भरोसा दिलाया।
426 total views, 2 views today