विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। ओएनजीसी प्रभावित रहिवासियों की एक बैठक 30 जून को होसिर यूथ सेंटर में आयोजित किया गया। बैठक में मुख्य रूप से जिप अध्यक्ष सुनीता देवी एवं समाजसेवी चितरंजन साव उपस्थित थे।
जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद में होसिर स्थित युथ सेंटर में 30 जून को बोकारो की जिला परिषद अध्यक्षा सुनीता देवी एवं समाजसेवी चितरंजन साव की संयुक्त अध्यक्षता में ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ओएनजीसी) कंपनी द्वारा विस्थापितों एवं रैयतो की बैठक रखी गई। बैठक में सैकड़ो की संख्या में रहिवासीयों ने भाग लिया।
बताया जाता है कि इस बैठक में प्रखंड स्तरीय कमेटी का गठन किया गया। साथ हीं ओएनजीसी द्वारा प्रभावित रहिवासियों के लिए उचित मुआवजा एवं शिक्षित युवाओं को रोजगार से कैसे जोड़ा जाए इस पर विस्तृत चर्चा की गयी।
बैठक में कहा गया कि ओएनजीसी के सीएसइआर मद से प्रभावित क्षेत्र का विकास, शिक्षित युवाओं को रोजगार एवं प्रभावितों को उचित मुआवजा नहीं देती है तो आने वाले समय में ओएनजीसी के विरुद्ध मोर्चा खोल कर गोमियां से भागाने का काम किया जाएगा।
बैठक में जिप अध्यक्षा सुनीता देवी ने रहिवासियों की समस्या सुनी और उनका आवेदन लिया। उन्हें आश्वस्त किया कि क्षेत्र में जो भी समस्याएं हैं बोकारो डीसी के समक्ष रखकर जल्द से जल्द समाधान किया जायेगा।
बैठक में गोमियां के समाजसेवी चितरंजन साव ने ओएनजीसी कंपनी को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर प्रबंधन स्थानीय प्रभावितों को बकाया मुआवजा नहीं देती है विस्थापित को प्लांट में रोजगार, शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार नहीं देती है एवं प्रभावित गांवों के रहिवासियों का कमेटी के अनुसार विकास नहीं करती है तो बाध्य होकर ओएनजीसी को गोमियां से भगाने का काम करेंगे।
कहा कि इसके लिए उग्र आंदोलन करना पड़े तो वह भी करेंगे। बैठक में मुख्य रूप से मिथुन चंद्रवंशी, विद्यानंद प्रसाद, रंजीत कुमार, करण कुमार, मोहम्मद असूल सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण रहिवासी मौजूद थे।
116 total views, 1 views today