ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट मे 26 फरवरी को नव पदस्थापित पुलिस पदाधिकारियों की बैठक आयोजित किया गया।
बेरमो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीओ) शैलेश कुमार और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) वशिष्ठ नारायण सिंह ने संयुक्त रूप प्रशिक्षु डीएसपी, पुलिस निरक्षक व् अनुमंडल मे नव पदस्थापित थाना प्रभारी के साथ बैठक की। बैठक मे सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों के साथ एक दूसरे से परिचय किया गया और आने वाले लोक सभा चुनाव की जानकारी दी गई।
बैठक में बताया गया कि लोकसभा चुनाव के दौरान किस तरह से किन किन बिंदुओं का ध्यान रखना है। वहीं अपने अपने थाना क्षेत्र के सभी बूथों को अपने तरीके से जायजा ले कर जो भी कमी है उसे दुरुस्त करने की बात कही गई। बैठक में यह भी कहा गया कि आने वाले समय में किसी तरह का कोई कठिनाई न हो। सभी कार्य सुचारु रूप से हो जाए।
बैठक के बाद एसडीओ और एसडीपीओ ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पूरे राज्य के साथ-साथ बोकारो जिला में भी सभी थाना प्रभारी का तबादला और पदस्थापन हुआ है। इसी को लेकर बेरमो अनुमंडल के सभी थाना प्रभारी का पदस्थापना किया गया है। योगदान देने के पश्चात आज पहली बार मीटिंग की गयी है।
बैठक में प्रशिक्षु डीएसपी, पुलिस इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी भी उपस्थित हुए। इस मीटिंग में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई। जिसमें प्राथमिकता के साथ आने वाले समय में लोकसभा चुनाव है, उसे लेकर जो गाइडलाइन प्राप्त हुआ है। उसकी सभी थाना प्रभारी को जानकारी दी गई है। सभी जल्दी-जल्दी अपने क्षेत्र के बूथ, रूट आदि का मुआयना कर ले, ताकि आने वाले समय में जिला उपायुक्त और एसपी के साथ जो मीटिंग होगी उसमें वे अपनी बातो को रख सके।
बैठक में प्रकाश मंडल, कृष्ण कुमार कुशवाहा, भजनलाल महतो, रवि कुमार, राजू कुमार मुंडा, अजीत कुमार, लक्ष्मण चौधरी, सुमन कुमारी, जितेश कुमार, अनिल लिंडा सहित अनुमंडल के सभी थाना के थाना प्रभारी मौजूद थे।
106 total views, 1 views today