ढोरी ग्राउंड के नाम पर रैयतों की जमीन पर कब्जा करना बंद करे-कमलेश महतो
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में ढोरी बस्ती गणेश मंदिर वार्ड क्रमांक 18 में 6 अक्टूबर को खतियानधारी विस्थापित रैयत की बैठक की गयी, जिसमें ढोरी ग्राउंड को स्टेडियम बनाने का विरोध किया गया।
जानकारी के अनुसार उक्त बैठक में ढोरी मौजा के खतियानधारी शामिल हुए। बैठक में ढोरी ग्राउंड को स्टेडियम बनाने पर बेरमो विधायक और सीसीएल प्रबंधन का जमकर विरोध किया गया। खतियानधारी कामलेश महतो और मोहन महतो ने कहा कि जिस जमीन पर बेरमो विधायक डीएमएफटी फंड से बिना रैयतों का एनओसी लिए लगभग 10 करोड़ के कार्य निर्माण का शिलान्यास करना यह दर्शाता है कि आज रैयतो की जमीन योजना के नाम पर लूटी जा रही है।
उन्होंने कहा कि इससे पूर्व बेरमो सीओ को आवदेन देकर जबतक ग्राउंड के जमीन का मापी नहीं हो जाता है तबतक रोक लगाने की बात कही गई थी और सीसीएल को भी इस संबंध में अवगत करा दिया गया है। अगर बिना रैयतों की अनुमति के संवेदक ग्राउंड का काम करती है तो खतियानधारी विस्थापित रैयत आन्दोलन को मजबूर होगा। इस दौरान अगर किसी प्रकार का विवाद उत्पन्न होता है तो सारा जवाबदेही बेरमो सीओ की होगी।
बैठक में मिथलेश महतो, घनश्याम महतो, महादेव महतो, महरू महतो, जगदीश महतो, लालमोहन महतो, विकाश कुमार महतो, प्रीतम महतो, जागेश्वर महतो, धर्मेंद्र महतो, जुगल महतो, पिंटू महतो, प्रमोद महतो, चितरंजन महतो, टेकलाल महतो, शंभु महतो, अघनु महतो, सोनू कुमार, किशोर महतो, अमृत महतो, महेंद्र महतो, अश्विनी महतो, साइकिल महतो, उर्मिला देवी, लालू महतो आदि रैयत उपस्थित थे।
193 total views, 2 views today