एस. पी. सक्सेना/बोकारो। ग्यारहवां वेतन समझौता जल्द करने की मांग को लेकर आगामी 9 दिसंबर को विभिन्न ट्रेड यूनियन द्वारा राष्ट्रव्यापी विरोध दिवस मनाने की तैयारी को लेकर 7 दिसंबर को बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बड़ी संख्या में विभिन्न ट्रेड यूनियन पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में कथारा स्थित स्टॉफ रिकरेशन क्लब परिसर में सीसीएल सीकेएस के केंद्रीय अध्यक्ष दिलीप कुमार की अध्यक्षता में संयुक्त ट्रेड यूनियनों के प्रतिनिधियों का बैठक आयोजित किया गया।
बैठक में मुख्य रूप से क्षेत्र के सभी परियोजनाओं में शाखा कमिटि के ट्रेड यूनियनों द्वारा मजदूरों के बीच आगामी 8 दिसंबर को पीट-मीटिंग करने एवं आगामी 9 दिसंबर को सभी परियोजनाओं के प्रबंधकों एवं क्षेत्रीय प्रबंधन को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया।
मौके पर उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि मजदूरों के प्रति सरकार व प्रबंधन की नीति साफ नहीं है। इसके लिए आपस में शिकवा शिकायत भूल कर सभी ट्रेड यूनियनों को एकजुट रहने की जरूरत है। तभी हमें आंदोलन द्वारा सफलता मिलेगी। बाध्य होकर प्रबंधन को झुकने के लिए विवश होना पड़ेगा।
मौके पर बैठक में आरकेएमयू के अनूप कुमार स्वाईं, गणेश राम, बैरिस्टर सिंह, भामसं के रामेश्वर कुमार मंडल, आर इग्नेश, राजू रविदास, टिकैत महतो, राजकुमार मंडल, राजीव कुमार पांडेय, महेंद्र कुमार विश्वकर्मा, देवनारायण यादव, यदुनाथ गोप, अमर नाथ साहा, कृष्णा बहादुर, सीटू के प्रदीप कुमार विश्वास, कमलेश कुमार गुप्ता, आदि।
मो कयामुद्दीन अंसारी, सीएमयू के सर्वजीत कुमार पांडेय, जीतू चौहान, एटक के मथुरा सिंह यादव, संजय कुमार दत्ता, लक्ष्मण यादव, रामविलास रजवार, रामेश्वर यादव, जमसं के अशोक रविदास, रामेश्वर चौधरी, अरविंद कुमार ओझा, धनेश्वर यादव, चेतलाल महतो, अरुण कुमार चौधरी, रामचंद्र सिंह सहित कई सदस्य उपस्थित थे। बैठक का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन सीटू नेता पीके विश्वास ने किया।
170 total views, 1 views today