प्रहरी संवाददाता/धनबाद (झारखंड)। धनबाद जिला के हद में बारामुडी स्थित स्वागतम मैरेज हाॅल में 16 मार्च को झारखंड टेंट डेकोरेटर वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार वर्मा ने की।
बैठक मे प्रदेश के विभिन्न जिला के पदाधिकारी और प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में एसोसिएशन के चेयरमैन प्रदीप कुमार सिंह ने मांग की कि हमारे व्यवसाय को आवश्यक सेवा के अंतर्गत लाया जाए। इसके लिए मुख्यमंत्री से मुलाकात कर एक मेमोरेंडम दी जाएगी। साथ ही नो इंट्री में छुट दी जाए, ताकि शादी-विवाह और सरकारी कार्यक्रमों में सामान ढुलाई में आसानी हो सके।
बैठक में झारखंड प्रदेश महिला विंग की अध्यक्षा जया सिंह ने कहा कि किसी भी संगठन को मजबूत बनाने मे महिलाओ की अहम भूमिका रहती है। टेंट एसोसिएशन के सभी जिला में महिलाओ को सशक्त बनाने में सभी जिलों मे महिलाओं को जोड़ा जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कई जिलो में बैंक्वेट हाॅल के मालिक और स्टाफ द्वारा जबरन सफाई के नाम पर पैसा वसूली की जाती है, इसपर सभी सदस्यो द्वारा नाराज़गी व्यक्त की जा रही है। इसका विरोध सभी को मिलकर करने की जरूरत है।
झारखंड प्रदेश महासचिव द्वारिका प्रसाद तिवारी ने बताया कि हम अपने टेंट व्यवसाय से सामाजिक, धार्मिक, शादी-विवाह, श्राद्ध आदी कार्यक्रम करते है। इस पर भी सरकार द्वारा लगाए गए 18 प्रतिशत जीएसटी पर छूट दे कर 5 प्रतिशत की जानी चाहिए।
बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष पुरूषोत्तम कुमार द्वारा होली मिलन समारोह का भी कार्यक्रम की गई। इस कार्यक्रम मे एक दुसरे को रंग गुलाल लगाकर कर एक दुसरे को बधाई दी। बैठक में राजेश कुमार भारती, रंजीत कुमार महतो, शुभेन्दु चक्रवर्ती, मनोज कुमार, संजय कुमार, लंकेश्वर प्रसाद महतो, बलजीत सिंह, दया शंकर, महेंद्र गोप आदी उपस्थित थे।
49 total views, 49 views today