प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार सीएचसी के अधीनस्थ डब्ल्यूएचसी(उप स्वास्थ्य केंद्र)अंगवाली को विभागीय निर्देशानुसार हाईटेक बनाने को लेकर बीते 9 जून को स्वास्थ्य उपकेंद्र में जन आरोग्य समिति की बैठक आयोजित की गई।
इस अवसर पर सीएचसी पेटरवार से आये लेखा प्रबंधक उमेश कुमार ठाकुर एवं डब्ल्यूएचसी सीएचओ सह सचिव शीला कुमारी द्वारा विभिन्न समस्याओं पर आधारित बारह प्वाइंट के समाधानार्थ सूचीबद्ध की गयी।
बता दें कि, सभी कार्यों को संवेदक के माध्यम से कराया जायेगा। कथित संवेदक भी साथ में आकर डब्लूएचसी का जायजा लिया। कार्यों में पेयजल सहित जलापूर्ति को दुरुस्त करना, वायरिंग कर विद्युतापूर्ति, रॉक एवं टेबल का ग्लास, बेडिंग, आदि।
गेट लगाना, प्रतीक्षा स्थल पर हाईलाइट की व्यवस्था, सभी खिड़कियों के लॉकर ठीक करना, शौचालय व्यवस्था को दुरुस्तीकरण, पीट रिपेयरिंग, फ्लॉवर मेट, साइनिंग, आईइसी आदि कार्यों को सूचीबद्ध किया गया।
मौके पर जन आरोग्य समिति के कई सदस्य, पंसस बोबी देवी, उप मुखिया रियाज अहमद, शिवकुमार चटर्जी, एएनएम प्रतिभा कुमारी, सहिया उषा देवी, सुमित्रा देवी आदि उपस्थित थी।
134 total views, 1 views today