धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड के हद में सारूकुदर पंचायत भवन में 13 जनवरी को स्थानीय पंचायत के सभी जल सहिया के साथ मुखिया उत्तम महतो की अध्यक्षता में बैठक किया गया।
बैठक में मुखिया ने कहा कि सरकार के स्वच्छ भारत अभियान और जल जीवन मिशन राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम है। इसे सफल बनाने में जल सहिया की भूमिका अहम होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत का उदेश्य है गली, सड़क आदि सरंचना को साफ-सुथरा रखना। पंचायत को खुले में शौच की समस्या से मुक्त करना।
ठीक इसी प्रकार जैसे जल जीवन मिशन योजना के द्वारा ग्रामीणों को स्वच्छ पानी उपलब्ध करवाना तथा रहिवासियों को जागरूक करना है।साथ हीं घर- घर स्वच्छ जल देना है।जल सहिया के उपर स्वच्छ जल को लेकर बड़ी जिम्मेदारी सरकार ने सौंपी है। जल संचय भी जरूरी है। इस अवसर पर उपस्थित तमाम जलसहिया ने मानदेय नहीं मिलने पर चिन्ता जताई।
बैठक में मुखिया ने कहा कि मानदेय भुगतान की बात आला अधिकारी तक पहूंचाने का काम करूगां। सभी का खाता और रजिस्टर का संधारण ठीक से करने को बोला गया।
कहा गया कि जहां समझ में नहीं आए वहां पंचायत सचिव से मदद लेने का काम करेगी।इस बैठक में मुख्य रूप से सारूकुदर जलसहिया दुलारी देवी, चिहूंटिया से सावित्री देवी, फाराचांच से मालती देवी, मंगरो से सोनी गुप्ता, नावाडीह से सावित्री देवी आदि उपस्थित थे।
318 total views, 1 views today